बिग बॉस 18 में आज वीकेंड का वार शुरू हो गया है। शो की शुरुआत में ही बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट्स अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की मां को बुला लिया। अविनाश की मां और चाहत की मां भी दोनों के विवाद में उलझ गईं और दोनों के बीच जमकर बहस की। बीते दिनों चाहत और अविनाश की जमकर घर में लड़ाई दिखी थी। खाने को लेकर शुरू हुई ये बहस बड़े झगड़े में फंस गई थी। इसके बाद अविनाश ने चाहत को गांव की गंवार बोला था। जिसके बाद चाहत ने भी जमकर फटकार लगाई थी। दोनों के इस झगड़े को डिस्कस करने के लिए दोनों कंटेस्टेंट्स की मां भी पहुंची थी। दोनों की मां भी इस झगड़े में पिस गईं और दोनों की जमकर बातूनी लड़ाई देखने को मिली। अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे दोनों ने ही मां के सवालों के जवाब दिए और अपनी गलतियों को ध्यान से सुना।
सिंघम अगेन की स्टारकास्ट करेगी शो में शिरकत
बता दें कि सिंघम अगेन की स्टारकास्ट आज के वीकेंड के वार में आने वाली है। सलमान खान जल्द ही शो को होस्ट करने नजर आने वाले हैं। अब तक शो के 2 कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हो गए हैं। अब बाकी के कंटेस्टेंट्स के बीच फाइट देखने को मिलने वाली है। सलमान खान ने भी अपनी करारी आवाज से साथ दर्शकों का स्वागत किया। सलमान खान आज शो के कंटेस्टेंट्स को फटकार भी लगाने वाले हैं।
अगले हफ्ते भी घर से बाहर होगा 1 और घरवाला
वहीं बिग बॉस के घर से अब 2 कंटेस्टेंट्स के बाहर निकलने के बाद तीसरे पर तलवार लटक रही है। इससे पहले बिग बॉस ने सारा, तजिंदर और मुस्कान के नाम पर सस्पेंस बनाया था। इसके बाद मुस्कान को घर से बाहर निकाल दिया। अब तजिंदर और सारा में से किसी एक को घर से बाहर जाना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते किस घरवाले को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in