Baba Siddiqui murder case arrested accused Sujeet Singh was in contact with Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi ann

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अनमोल बिश्नोई को वांटेड आरोपी बताया है. मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान 32 साल के सुजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुजीत सिंह गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई से संपर्क में था. 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों बातचीत करने के लिए अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते थे. पुलिस को उन अलग-अलग एप्स पर बनाए गए कई फर्जी अकाउंट्स की भी जानकारी मिली है. मुंबई क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान पता चला की सुजीत सिंह को बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश की पूरी जानकारी थी. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. वह अन्य आरोपियों को पैसे देने और हथियार दिलवाने में शामिल था.

लुधियाना जा छुपा था आरोपी
सुजीत कथित तौर पर घटना से एक महीने पहले मुंबई से फरार हो गया था और बाद में लुधियाना छिप गया था. यहां मुंबई और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ओपेरेशन कर उसे गिरफ्तार किया. कोर्ट ने सुजीत को चार नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

मुंबई पुलिस को सौंपा
बता दें शनिवार (26 अक्टूबर) पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बताया कि पंजाब पुलिस और मुंबई पुलिस के संयुक्त अभियान में सुजीत सुशील सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है. गौरव यादव ने बताया, “मुंबई पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित सुजीत सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह मुंबई का रहने वाला है.”

पहले से थी हत्या की साजिश की जानकारी
उन्होंने आगे बताया, “सुजीत हत्या की साजिश में शामिल था और एक अन्य आरोपी नितिन गौतम सप्रे ने तीन दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के षड्यंत्र के बारे में उसे जानकारी दे दी थी. उसने उसे साजो-सामान भी मुहैया कराया था. मामले की जांच के लिए आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है.”

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र में चाचा Vs भतीजे की राजनीति, कौन कब किस पर रहा भारी?

Read More at www.abplive.com