मुंबई। राष्ट्रवादी शरद पवार गुट (Nationalist Sharad Pawar Faction) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (State President Jayant Patil) ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में कुल 22 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पहली सूची में एनसीपी शरद पवार गुट (NCP-SCP Sharad Pawar faction) के 45 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। इसके बाद एक और लिस्ट सामने आई है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार ने भरी हुंकार, बोले- ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा, जब तक सूबे को सही रास्ते पर नहीं पहुंचा देता
दूसरी सूची में अकोल्या से अमित भांगरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है। एरंडोल से सतीश पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है। गंगापुर से सतीश चव्हाण की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है। पार्वती से अश्विनी कदम, बीड से संदीप क्षीरसागर, मालशिर उत्तम जानकर की घोषणा की गई है।
जयंत पाटिल ने महायुति सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि केवल चुनाव के लिए प्यारी बहनों को खुश करने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा किजयश्री थोराट को लेकर दिया गया बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। राज्य ने देखा कि प्यारी बहनों के साथ कैसा व्यवहार किया गया?
उन्होंने कहा कि कपास और सोयाबीन को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन महायुति सरकार ने किसानों की मदद नहीं की, आज दो किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बता दें कि एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से पहली सूची में कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जबकि दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से अब तक कुल 67 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।
देखें NCP-SCP उम्मीदवारों की दूसरी सूची
पढ़ें :- लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने, शरद पवार ने इस मुद्दे पर दिया बड़ा बयान
1. एरंडोले – सतीश अन्ना पाटिल
2. गंगापुर – सतीश चव्हाण
3. शाहपुर – पांडुरंग बरोरा
4. परंदा – राहुल मोटे
5. बीड – संदीप क्षीरसागर
पढ़ें :- Share Market Fraud : शरद पवार से मिले विपक्षी नेता, शेयर बाजार में कथित हेरफेर की जांच की मांग को लेकर सेबी के बाहर प्रदर्शन
6. आर्वी – मयूरा काले
7. बगलान – दीपिका चव्हाण
8. येवला – माणिकराव शिंदे
9 सिन्नर – उदय सांगले
10. डिंडोरी – सुनीता चारोस्कर
11. नासिक पूर्व – गणेश गीते
12. उल्हासनगर – ओमी कालानी
13. जुन्नर – सत्यशील शेरकर
14. पिंपरी सुलक्षणा – शीलवंत
15. खड़कवासला – सचिन दोडके
16. पार्वती – अश्विनीताई कदम
17. अकोले – अमित भांगरे
18. अहिल्या नगर शहर – अभिषेक कलमकर
19. मालशिरस – उत्तमराव जानकर
20. फलटण – दीपक चव्हाण
21. चंदगड नंदिनीताई – भाबुलकर कुपेकर
22. इचलकरंजी – मदन करांडे
Read More at hindi.pardaphash.com