Diljit Dosanjh visit at Bangla Sahib Gurudwara Before Dil Luminati India Tour concert in Delhi Video Viral

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ अपना ‘दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर’ शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टूर का पहला शो आज (26 अक्टूबर) नई दिल्ली में होगा. राजधानी में अपने म्यूजिक इवेंट से पहले, दिलजीत ने बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका. वहीं सिंगर के इवेंट में खचाखच भीड़ पहुंचने की आशंका को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

दिलजीत दोसांझ ने बंगला साहिब गुरुद्वारा में टेका माथा
टीम दोसांझ द्वारा शेयर किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो में, सिंगर लाल पगड़ी के साथ ऑल-डेनिम आउफिट में डैशिंग लग रहे हैं. वीडियो में दिलजीत गुरुद्वारे में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दिलजीत हाथ जोड़कर झुककर अरदास करते दिखतेहैं. फिर, वह प्रसाद लेने के लिए आगे बढ़ता है जिसे वह एक ही बार में चख लेता है. पोस्ट के कैप्शन में बस इतना लिखा गया है, “बंगला साहिब.” वहीं पोस्ट में बैकग्राउंड सॉन्ग के तौर पर दिलजीत का गाना आर नानक पार नानक एड किया है.

 


 कॉन्सर्ट के देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि दिलजीत दोसांझ 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. इन दो दिनों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिसके चलते  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पब्लिक सेफ्टी और स्मूद मूवमेंट के लिए एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है. इसके मुताबिक दो दिन वेन्यू के आस-पास रूट डायवर्जन रहेगा.विभाग ने लोगों से शनिवार और रविवार दोनों दिन शाम चार से रात 11 बजे के बीच जेएलएन स्टेडिमय के आसपास के रास्तों पर जाने से बचने की सलाह भी दी है.  

 

10 शहरों में होगा दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर
बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर देश के 10 शहरों में होगा. दिल्ली में 27 और 27 अक्टूबर के बाद दिलजीत का अलगा शो 2 नवंबर को जयपुर, 15 नवंबर को हैदराबाद, 17 नवंबर को अहमदाबाद और 22 नवंबर को लखनऊ और  29 दिसंबर को गुवाहाटी में शो होगा.

इससे पहले, दिलजीत ने इस दौरे को भारत लाने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी. सिंगर ने कहा था, “दिल-लुमिनाटी टूर को भारत में लाना एक सपने के सच होने जैसा है. विदेश में एक इनक्रेडिबल जर्नी के बाद, अपनी मातृभूमि में प्रदर्शन करना फुल सर्कल में आने जैसा महसूस होता है. दुनिया भर के फैंस से मैंने जो प्यार और एनर्जी महसूस की है वह असाधारण है, लेकिन यहां प्रदर्शन करने में कुछ अनोखा है, जहां यह सब शुरू हुआ. भारत, तैयार हो जाओ, क्योंकि पंजाबी घर आ गए ओए! मैं आपसे एक ऐसी रात का वादा करता हूं जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे!”

ये भी पढ़ें: प्यार के लिए शोबिज छोड़ने को तैयार थीं रवीना टंडन, फिर इस एक्टर के धोखे ने बदला फैसला

 

Read More at www.abplive.com