Nepal Premier League, Jonty Rhodes: पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स नेपाल प्रीमियर लीग में पोखरा एवेंजर्स के सलाहकार होंगे. वहीं, इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच संदीप पाटिल पोखरा एवेंजर्स के सलाहकार थे. पोखरा एवेंजर्स के मालिक सुबोध त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी. सुबोध त्रिपाठी ने कहा कि जोंटी रोड्स के साथ आने से हम बेहद खुश हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जोंटी रोड्स नेपाल प्रीमियर लीग में पोखरा एवेंजर्स को बेहतर बनाने में मदद करेंगे और अपने अनुभव से युवा खिलाड़ियों के टैलेंट को निखारने का काम करेंगे.
पोखरा एवेंजर्स के सलाहकार बनने पर जोंटी रोड्स ने क्या कहा?
इससे पहले आईपीएल में जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ काम कर चुके हैं. इन दोनों टीमों के साथ जोंटी रोड्स का सफर शानदार रहा. वहीं, जोंटी रोड्स ने नेपाल प्रीमियर लीग में पोखरा एवेंजर्स के सलाहकार बनने पर अपनी खुशी जाहिर की. जोंटी रोड्स ने कहा कि मैं सलाहकार के तौर युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करूंगा, ताकि युवा खिलाड़ियों के खेल को निखारा जा सके. मुझे उम्मीद है कि हेड कोच राजीव कुमार के साथ मिलकर बेहतर परिणाम देने में सफल रहूंगा. इसके अलावा ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड खिलाड़ियों को बेहतर बनाने पर कान करूंगा.
ऐसा रहा है जोंटी रोड्स का करियर
जोंटी रोड्स नवंबर के पहले सप्ताह में पोखरा एवेंजर्स के साथ जुड़ जाएंगे. बताते चलें कि जोंटी रोड्स ने 52 टेस्ट मैचों के अलावा 245 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. जोंटी रोड्स क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिने जाते हैं. जोंटी रोड्स ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोचिंग में अपना करियर बनाया. इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने कई नेशनल टीमों के अलावा फ्रेंचाइज क्रिकेट में कोचिंग के तौर पर काम किया. आईपीएल में जोंटी रोड्स लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे. मुंबई इंडियंस के बाद जोंटी रोड्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ काम किया. वहीं, अब नेपाल प्रीमियर लीग में पोखरा एवेंजर्स के सलाहकार होंगे.
ये भी पढ़ें-
गौतम गंभीर टेस्ट में ले आए हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन से मचा सकता है तबाही
चेज़ करते हुए घर पर जबरदस्त हैं टीम इंडिया के आंकड़े, पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड को आसानी से दी जा सकती है पटखनी
Read More at www.abplive.com