Shriram Finance Limited: श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने 25 अक्टूबर को अपनी बोर्ड मीटिंग में यह फैसला किया। कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 3 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। आने वाले समय में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट के बारे में जानकारी दी जाएगी। श्रीराम फाइनेंस ने 25 अक्टूबर को फाइलिंग में बताया कि इसके लिए कंपनी के सदस्यों से मंजूरी ली जाएगी।
कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू फिलहाल 10 रुपये है। श्रीराम फाइनेंस ने लिस्टिंग के बाद से कभी भी स्टॉप स्प्लिट नहीं किया है और न ही बोनस शेयर जारी किया है। कोई कंपनी आम तौर पर अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए स्टॉप स्प्लिट स्टॉक स्प्लिट पर विचार करती है। साथ ही, इसका मकसद शेयरों को किफायती बनाकर ट्रेडिंग लिक्विटिडी में सुधार करना है।
श्रीराम फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2024 तय की गई है। शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। इसके अलावा, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ((NBFC) ने 25 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया।
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 3.92 पर्सेंट की गिरावट के साथ 3,118 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 52 पर्सेंट की बढ़त देखने को मिल चुकी है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 70 पर्सेंट का इजाफा रहा।
Read More at hindi.moneycontrol.com