डॉ. अनुराग बत्रा की मां ऊषा बत्रा का निधन, दिल्ली में 28 अक्टूबर को होगी प्रार्थना सभा

Dr. Annurag Batra Mother Usha Batra Passed Away : ‘BW बिजनेस वर्ल्ड’ के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की मां ऊषा बत्रा का निधन हो गया। दिल्ली में उनकी याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

दिल्ली में लोदी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में ऊषा बत्रा की याद में सोमवार को दोपहर 3 बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, जिसमें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। आपको बता दें कि ऊषा बत्रा का 25 अक्टूबर 2024 को देहांत हो गया। उन्होंने साढ़े 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिनों से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।

—विज्ञापन—

ऊषा बत्रा का निधन

दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ऊषा बत्रा का इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और ओल्ड गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित श्मशान घाट में आज दोपहर करीब 12:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। ऊषा बत्रा के निधन पर कई प्रमुख हस्तियों और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

—विज्ञापन—

कौन थीं ऊषा बत्रा?

ऊषा बत्रा लंबे समय तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रहीं। उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण संस्थान ‘राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद’ (SCERT), हरियाणा में अपनी जिम्मेदारी निभाई। वह सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। ऊषा बत्रा को उनके स्नेह, दयालुता और आत्मीय व्यक्तित्व के लिए जाना जाता था।

Current Version

Oct 25, 2024 20:28

Written By

Deepak Pandey

Read More at hindi.news24online.com