नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं। कपड़ों से लेकर पर्स और ज्वैलरी का अंबानी लेडीज के पास शानदार कलेक्शन है। लेकिन हम जिस हसानी की बात कर रहे हैं उसके फैशन और स्टाइल को देखकर शायद नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट को भी जलन होने लगे। जी हां हम बात कर रहे हैं करोड़पति बिजनेसमैन और पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी की। वही शालिनी पासी जिन्होंने नेटफ्लिक्स के ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के लेटेस्ट सीजन में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब शालिनी पासी अपने एक से एक शानदार, कीमती और यूनिक हैंडबैग और पर्स कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं।
हाल ही में शालिनी पासी रिद्धिमा कपूर साहनी की करवा चौथ पार्टी में पहुंची थी, जहां उन्होंने डोल्से एंड गब्बाना का एक छोटा सा मेटेलिक डिवोशन बैग कैरी किया था। ये बैग कई कीमती स्टड और गहनों से सजा हुआ था। इस पर्स की कीमत करीब 8,64,566 है। जो कि जुडिथ लीबर के अनोखे डिजाइन हाई बैग ब्रेंड्स में शामिल है।
शालिना पासी का बैग और पर्स कलेक्शन
लाखों के यूनिक बैग करती हैं कैरी
शालिनी पासी को जुडिथ लीबर (Judith Leiber) के पर्स से काफी लगाव है। जो अपने अनोखे डिजाइन्स के लिए जाना जाता है। उनके पास अब बंद हो चुका स्टारफिश बैग है, जो फैशन के दीवानों के बीच खासा फेमस है। इसके अलावा शालिनी पासी के पास स्टैक ऑफ कैश बिलियन्स बैग भी है जिसकी कीमत करीब 6.13 लाख रुपये है।
बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात देती हैं शालिनी पासी
प्रोमो में शालिनी पासी ने क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड टीवी टेस्ट स्क्रीन क्लच बैग पहना था। ये बैग भी जुडिथ लीबर का फेमस डिजाइन है जिसकी कीमत करीब 6.72 लाख है। इस तरह के ज्वैलरी वाले बैग्स आपने कार्दशियन और पेरिस हिल्टन जैसी मशहूर हस्तियों के हाथों में कई बार देख होंगे।
इन विदेशी ब्रांड के बैग्स की हैं शौकीन
सिर्फ इतना ही नहीं शालिनी पासी हमेशा से ही ट्रेंडी चीजों की शौकीन रही हैं। उन्होंने सालों पहले क्लासिक मैसन शिआपरेली एनाटॉमी ज्वेलरी कलर-ब्लॉक बैग कैरी किया था जिसकी कीमत करीब 6,45,787 है। इसके अलावा उन्होंने चैनल 23K ड्यूमा बैकपैक (ब्लैक, GHW) कैरी किया खा जिसकी कीमत 2019 में 7.81 लाख थी। ये सिर्फ बैग्स नहीं बल्कि शालिनी पासी के यूनिक फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट का पीस हैं। जिन्हें देख किसी को भी जलन हो सकती है।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in