नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो को शेयर किया है। इसमें वो एक नाई से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। बाचतीत की वीडियो को शयेर करते हुए राहुल गांधी लिखा, “कुछ नहीं बचता है!” अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।
पढ़ें :- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की जो रणनीति है बीजेपी वाले उसी से पस्त हो गए : अखिलेश यादव
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई-घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। और, एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।
“कुछ नहीं बचता है!”
अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए… pic.twitter.com/1gYGdui2ll
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में NDA सरकार की नीतियां पूरी तरह से विफल रही : राहुल गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2024
नाई से बातचीत में राहुल गांधी बचत के बारे में पूछते हैं, जिस पर जवाब मिलता है कुछ नहीं बचत होता है। इसके साथ ही कमरे के किराए के बारे में भी राहुल गांधी ने जानकारी ली। राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान कहा कि, आप टेंशन बहुत ले रहे हो। इस पर नाई कहते हैं कि, दुकान किराए का, कमरा किराए का…वहीं, इस दौरान राहुल गांधी से मिलकर नाई भावुक भी हो गए।
Read More at hindi.pardaphash.com