Xiaomi ने Weibo के जरिए खुलासा किया कि Xiaomi 15 सीरीज को 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट चीन में लोकल समयानुसार शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा। कंपनी इवेंट में Xiaomi Pad 7 सीरीज, Xiaomi SU7 Ultra और Xiaomi Band 9 Pro भी पेश करेगी। इवेंट में Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 स्किन को भी पेश किया जाएगा।
Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro के फर्स्ट-लुक पोस्टर में माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन और ए़डवांस Leica-ट्यून ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ एक आकर्षक डिजाइन दिखाई देता है। रियर कैमरा लेआउट Xiaomi 14 सीरीज के मॉड्यूल डिजाइन जैसा दिखता है। कलर ऑप्शन भी पिछली सीरीज के समान हैं।
पिछले मॉडल के समान Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro में पतले बेजल्स और गोल कॉर्नर्स हैं। वेनिला मॉडल का फ्रेम एविएशन एल्यूमीनियम से बना है। Xiaomi 15 Pro की मोटाई 8.35mm और वजन 213 ग्राम होगा। इसमें क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन होगी, जो Xiaomi Dragon Crystal Glass 2.0 से कवर्ड होगी। वेनिला Xiaomi 15 में 6.36-इंच डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है।
Xiaomi SVP एडम जेंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में पुष्टि की थी कि Xiaomi 15 सीरीज ग्लोबल मार्केट में Snapdragon 8 Elite SoC को अपनाने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह Xiaomi की HyperCore टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। आने वाले महीनों में लाइनअप के चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com