किचन की चिमनी पर लगे तेल-मसाले के चिपचिपे जिद्दी दाग, ऐसे कर सकते हैं साफ

Kitchen Chimney Cleaning Hacks- India TV Hindi

Image Source : FILE
Kitchen Chimney Cleaning Hacks

किचन में लगी चिमनी पर अक्सर तेल-मसाले के जिद्दी दाग लग जाते हैं। रेगुलरली चिमनी की साफ-सफाई न करने की वजह से चिमनी चिपचिपी और गंदी हो जाती है। अगर आप भी दिवाली से पहले अपने किचन की चिमनी को साफ करना चाहते हैं तो इस बार आपको इन हैक्स को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। इस तरह की ट्रिक्स चिमनी साफ करने के काम को काफी ज्यादा आसान बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे…

यूज कर सकते हैं बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को चिमनी के फिल्टर पर छिड़क दीजिए और फिर लगभग दो मिनट तक इंतजार कीजिए। अब आप चिमनी को पोछकर अच्छी तरह से धो लीजिए और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए। अगर आप चाहें तो नींबू की आधी स्लाइस को चिमनी के फिल्टर पर रगड़कर सारी की सारी चिकनाई को हटा सकते हैं। गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिक्स करके भी चिमनी के फिल्टर को साफ किया जा सकता है।

असरदार साबित होगा वाइट विनेगर

अगर आप चाहें तो चिमनी को साफ करने के लिए वाइट विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक बड़े बर्तन में गर्म पानी डालकर इसमें वाइट विनेगर मिला लीजिए। इस क्लीनिंग सॉल्यूशन की मदद से चिमनी आसानी से साफ हो जाएगी और चिमनी पर लगे चिपचिपे और जिद्दी दाग भी काफी हद दूर हो जाएंगे।

क्यों जरूरी है चिमनी साफ करना?

अगर आपने समय-समय पर चिमनी को साफ नहीं किया, तो चिमनी की लाइफ कम होती चली जाएगी। गंदी चिमनी को इस्तेमाल करते रहने की वजह से आपकी चिमनी जल्दी खराब हो सकती है। महीने में कम से कम एक बार चिमनी को जरूर साफ करें। इसके अलावा आपको हर रोज खाना बनाने के बाद चिमनी को पोछना नहीं भूलना चाहिए। ऐसा करने से चिमनी को बहुत ज्यादा गंदा होने से बचाया जा सकता है।

दिवाली से पहले चिमनी को साफ करने के लिए आप भी इनमें से किसी भी एक तरीके को ट्राई करके देख सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in