jemimah rodrigues father statement on allegations refuse any relegious activities khar gymkhana club

Jemimah Rodrigues Father Statement: भारत की महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रीगेज के पिता, इवान रोड्रीगेज पर खार जिमखाना क्लब में धर्म परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देने के संगीन आरोप लगे थे. अब उन्होंने आरोपों पर स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है कि ये गतिविधियां जिमखाना क्लब के नियमों का उल्लंघन हैं और वो किसी भी तरीके से धर्म परिवर्तन में शामिल नहीं हैं.

एएनआई अनुसार इवान रोड्रीगेज ने स्पष्टता देते हुए कहा, “हमने खार जिमखाना क्लब में अप्रैल 2023 के बाद कई बार प्रार्थना सभाएं आयोजित करवाई हैं. मगर यह सब क्लब के नियमों के अंतर्गत किया गया और इसके संबंध में उच्च अधिकारियों को पूरी जानकारी थी. इन प्रार्थना सभाओं में कोई भी आ जा सकता था. मीडिया में बताई जा रहीं धर्म परिवर्तन की खबरें सिर्फ अफवाह मात्र हैं. जब हमसे सभाओं को बंद करने के लिए कहा गया तो हमने सम्मानपूर्वक ढंग और तत्काल प्रभाव से ऐसा करना बंद कर दिया था.”

हम सबका भला चाहते हैं

जेमिमा रोड्रीगेज के पिता ने अपनी सफाई में आगे कहा, “हम सच्चे और कानून का पालन करने वाले लोग हैं और हमें गर्व है कि अन्य लोगों को कोई असुविधा का आभास करवाए हम अपने धर्म का पालन करते हैं. जानकारी के अभाव में गलत आरोप लगाया जाना निराशापूर्ण बात है. हम सबका भला चाहते हैं.”

क्या थे आरोप?

इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब इवान रोड्रीगेज पर आरोप लगे थे कि वो बिना किसी अनुमति के खार जिमखाना क्लब में धार्मिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और वो धर्म परिवर्तन करवाने में भी सम्मिलित हैं. इन आरोपों के कारण उनकी बेटी और भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रीगेज की जिमखाना क्लब मेंबरशिप को रद्द कर दिया गया था. जेमिमा इस क्लब की मेंबरशिप पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर थीं.

यह भी पढ़ें:

Photos: कितना है सुरेश रैना की नई कार का प्राइस, विराट-धोनी से भी महंगी गाड़ी खरीदी?

Read More at www.abplive.com