शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के ₹6 लाख करोड़ डूबे, Sensex ने लगातार 5वें दिन लगाया गोता – share market crash today sensex nifty falls for 5th straight day investors losts rs 6 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 25 अक्टूबर को बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स जहां 662 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी टूटकर 24,200 के नीच आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज करीब सवा 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह लगातार 5वां दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। FII की ओर से लगातार बिकवाली, सितंबर तिमाही के नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अनिश्चितता ने मार्केट के सेंटीमेंट को हिला दिया है। ब्रॉडर मार्केट में तो और तगड़ी गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 1.48 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.44 फीसदी का गोता लगाया। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्ल भी लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 फीसदी लुढ़ककर 24,180.80 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹6.36 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 25 अक्टूबर को घटकर 437.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 24 अक्टूबर को 443.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें आईटीसी (ITC) के शेयरों में 2.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), सन फार्मा (Sun Pharma) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर 0.47 फीसदी से लेकर 1.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 21 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर 18.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), लर्सन एंड टुब्रो (L&T), एनटीपीसी (NTPC) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 2.33 फीसदी से 3.93% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex84f

3,088 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,021 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 853 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 3,088 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 80 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 117 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 219 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex84

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- बाजार वाह से आह तक! 1 महीने में 40 लाख करोड़ रुपए डूबे, निफ्टी मिडकैप 100 के सिर्फ 15 शेयरों ने दिया पॉजिटिव रिटर्न

Read More at hindi.moneycontrol.com