IND vs NZ 2nd Test Virat Kohli poor performance against spin pune test out on 1 run

IND vs NZ 2nd Test Virat Kohli: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाप पुणे टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया 156 रन बनाकर पहली पारी में ऑल आउट हो गई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. कोहली की बात करें तो वे स्पिन बॉलिंग के खिलाफ काफी संघर्ष करते नजर आए हैं. कोहली पुणे टेस्ट की पहली पारी में लो फुल टॉस गेंद को समझ नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे.

कोहली को एशियाई पिचों पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. अगर अभी तक 2021 से उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो स्पिन के खिलाफ काफी खराब रहा है. कोहली 2021 से अभी तक एशिया में स्पिन के खिलाफ 21 बार आउट हुए हैं. कोहली का पिछले कुछ सालों में स्पिन के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. कोहली बैंगलोर टेस्ट में भी इसी तरह आउट हुए थे. वे बैंगलोर टेस्ट में 70 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे. लेकिन फिर न्यूजीलैंड के स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने शिकार बना लिया.

लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स हैं कोहली की दिक्कत –

कोहली के लिए सबसे बड़ी दिक्कत लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. मिचेल सैंटनर जैसे गेंदबाज उन्हें काफी परेशान करते हैं. कोहली ने 2021 से अभी तक स्पिनर्स के खिलाफ टेस्ट में 26 पारियों में 21 बार आउट हुए हैं. इस दौरान 10 बार लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स ने आउट किया है. उनके खिलाफ कोहली का 27.10 औसत रहा है. 

बैंगलोर टेस्ट में जड़ा था अर्धशतक –

विराट ने बैंगलोर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. वे पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 47 रन बनाए थे. कोहली ने यहां दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाए थे. इससे पहले चेन्नई टेस्ट में 6 रन बनाकर आउट हुए थे.

यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal IND vs NZ: यशस्वी का पुणे टेस्ट में कारनामा, जो सचिन-कोहली नहीं कर पाए वह कर दिखाया

Read More at www.abplive.com