Dhanteras 2024: धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है. धनतेरस का नाम ‘धन’ और ‘तेरस’ से बना है, जिसमें धन का मतलब संपत्ति और समृद्धि है और तेरस का अर्थ हिंदू कैलेंडर की 13वीं तिथि है. इस दिन भगवान धन्वतरि आरोग्यता के देवता हैं और इनकी पूजा-अर्चना करने से अच्छी सेहत और रोगों से मुक्ति मिलती है.
ग्रंथों में उत्तम स्वास्थ को ही असली धन माना गया है. हालांकि धनतेरस के दिन कुबेर देव और लक्ष्मी जी की पूजा का भी विधान है. धनतेरस पर इस बार धन वृद्धि का दुर्लभ संयोग बन रहा है, ऐसे में इस दिन कौन से शुभ कार्य आंख बंद करके कर सकते हैं यहां देखें.
धनतेरस पर 100 साल बाद दुर्लभ संयोग (Dhanteras 2024 Auspicious yoga)
धनतेरस पर इस बार 100 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, धनत्रयोदशी याननी धनतेरस के दिन त्रिग्रही योग, त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, शश महापुरुष राजयोग कुल 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में पूजा और खरीदारी का विशेष लाभ मिलेगा.
- इंद्र योग – 28 अक्टूबर 2024, सुबह 6.48 – 29 अक्टूबर 2024, सुबह 07.48
- त्रिपुष्कर योग – 06.31 – सुबह 10.31 (29 अक्टूबर)
- लक्ष्मी-नारायण योग – धनतेरस के दिन वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध एक साथ विराजमान रहेंगे, ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा. इस योग के प्रभाव से धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है, धन के साथ बुद्धि में भी वृद्धि होती है.
- शश महापुरुष राजयोग – धनतेरस पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे, जिससे शश महापुरुष राजयोग बनेगा, ऐसे में शनि की कृपा भी प्राप्त होगी.
धनतेरस पर क्या शुभ कार्य करें (Dhanteras Ke din Kya karen)
- धनतेरस पर सोने और चांदी या बर्तन की खरीदारी करनी चाहिए. इससे घर में बरकत होती है.
- धनतेरस पर आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. शास्त्र भी कहते हैं कि ‘शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्’ अर्थात- धर्म का साधन भी निरोगी शरीर ही है, तभी आरोग्य रुपी धन के लिए ही भगवान धन्वन्तरि की पूजा आराधना की जाती है.
- घर के मुख्य दरवाजे पर यमदेव देवता का ध्यान करके दक्षिण दिशा पर दीपक स्थापित करना चाहिए. इससे अकाल मृत्यु का भय नहीं होता.
- धनतेरस पर वाहन, संपत्ति, घर, बही खाता, जमीन, भूमि, भवन, ज्वैलरी आदि की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती है.
- अगर धनतेरस पर महंगी चीजें नहीं खरीद सकते तो आप दक्षिणावर्ती शंख, नमक, धनिया, धातु का बर्तन जरुर खरीदें. इससे सुख-सौभाग्य और अच्छा स्वास्थ मिलता है.
धनतेरस पर खरीदारी कब करें (Dhanteras 2024 shoppping muhurat)
- 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10.31 मिनट से 30 अक्टूबर 6.32 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा. पूरा दिन खरीदारी के लिए शुभ है.
Chitragupta Puja 2024: चित्रगुप्त पूजा कब है, व्यापारियों के लिए खास है ये दिन, नोट कर लें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com