Budhni By-election 2024: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी रण शुरू हो गया है. इसी दौरान बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के साथ वे शपथ पत्र भी सामने आए है, जिसमें उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्ति को घोषित किया है. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल भारी दिखाई दे रहे है.
कांग्रेस के उम्मीदवार राजकुमार पटेल नामांकन के साथ अपना शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें उनकी वर्तमान सालाना आय 13 लाख 39,430 बताई गई है. उनकी पत्नी मीता पटेल की आय 4,39,613 रुपये बताई गई है. इसी तरह 85 लाख 72,834 रुपये की चल संपत्ति घोषित की गई है, जिसमें जीप, कार, सोना, चांदी, डायमंड आदि ज्वेलरी दर्शाई गई है.
राजकुमार पटेल की चल संपत्ति की बात की जाए तो वह 13 करोड़ 72 लाख 72,000 रुपये बताई गई है, जबकि पत्नी के नाम पर एक करोड़ 35 लाख 73,000 रुपये की अचल संपत्ति है. पटेल पर बैंक ऑफ इंडिया की भोपाल शाखा से 1,90,000 का लोन है जबकि सेवा सहकारी संस्था और एसबीआई के केसीसी को मिला लिया जाए तो यह लोन 6,00,000 रुपये के आसपास है.
बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव भी करोड़पति
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव करोड़पति है. उनके पास एक करोड़ 2,26,168 रुपये कीमत की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 8,61,000 रुपये कीमत की चल संपत्ति है, जिसमें सोने चांदी के जेवर आदि शामिल है. रमाकांत भार्गव के पास इनोवा, कार, ट्रैक्टर भी है.
उनकी अचल संपत्ति की बात की जाए तो इसका वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ 70 लाख रुपये बताया गया है. इस प्रकार बीजेपी प्रत्याशी की चल अचल संपत्ति कांग्रेस प्रत्याशी के तुलना में काफी कम है. भार्गव पर बैंक का 21,95,000 बकाया है.
हथियारों के मामले में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे
बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पास एक 12 बोर की बंदूक है. एक रिवाल्वर के साथ कारतूस भी है. इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल की बात की जाए तो वे लाइसेंसी हथियारों के मामले में भी बीजेपी प्रत्याशी से आगे दिखाई दे रहे हैं. उनके पास 12 बोर की राइफल के साथ रिवाल्वर और एक राइफल 315 बोर की भी है. इस प्रकार बीजेपी प्रत्याशी के पास दो और कांग्रेस प्रत्याशी के पास तीन हथियार है.
ये भी पढ़ें: ‘मुंह से निकल रहा था झाग…,’ भोपाल में अर्धनग्न हालत में मिला निजी इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर का शव
Read More at www.abplive.com