लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार लखनऊ में UPSSSC द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा, हमने 2017 में ही इस बात को तय किया था कि जितने भी भर्ती आयोग या बोर्ड हैं वो पूरी निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करें। मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 7.5 साल के अंदर हमारी सरकार लगभग 7 लाख भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है।
पढ़ें :- महराजगंज:हाथों में टैबलेट मिला तो खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे
गत साढ़े 7 वर्षों में जो भी चयन की प्रक्रिया हुई, हमने इस बात को सुनिश्चित किया कि इसमें किसी भी अभ्यर्थी के साथ भेदभाव न हो…: #UPCM @myogiadityanath#YogiCreatesRecordJobs | @MissionRojgarUP
Full Video: https://t.co/UuLr0bxbKs pic.twitter.com/c8HW0QSNi6
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 24, 2024
पढ़ें :- Viral Video: हापुड़ में नागिन के तीन दिन में पांच लोगो को डसने से दहशत, लोगो का दावा नागिन ले रही है बदला
उन्होंने आगे कहा, प्रदेश का युवा पहले नौकरी/रोजगार के लिए देश व दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में भटकता था। आज उसको अपने ही प्रदेश व अपने जनपद में नौकरी मिल रही है। गत साढ़े 7 वर्षों में जो भी चयन की प्रक्रिया हुई, हमने इस बात को सुनिश्चित किया कि इसमें किसी भी अभ्यर्थी के साथ भेदभाव न हो।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘मिशन रोजगार’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उ.प्र. सरकार युवाओं को उनकी आकांक्षा, उनकी क्षमता व योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।
इसी क्रम में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश… pic.twitter.com/u3WCBwJnj7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 24, 2024
पढ़ें :- उपचुनाव में 9 सीटों पर BJP गठबंधन की जीत सुनिश्चित, अखिलेश यादव की साइकिल पंचर होकर लगने वाली है किनारे : केशव मौर्य
इसके साथ ही कहा, उत्तर प्रदेश की 57 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय लगभग बन चुके हैं। वहां WiFi की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। गांव से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान गांव के अंदर ही, गांव के लोगों को प्राप्त हो।
Read More at hindi.pardaphash.com