virat kohli batting practice after india vs new zealand 2nd test day 1 stumps head coach gautam gambhir burst into laughter

Gautam Gambhir Interrupts Virat Kohli Practice: पुणे टेस्ट में पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर समाप्त हो गई थी. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे. वॉशिंगटन सुंदर ने पारी में 7 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन स्टंप्स के बाद विराट कोहली का एक मजेदार किस्सा चर्चा का केंद्र बन गया है. दरअसल पहले दिन स्टंप्स के बाद विराट कोहली बैट के साथ मैदान में उतरे और अभ्यास करने लगे.

स्टंप्स होते ही विराट कोहली मैदान में आ गए, उन्होंने पैड पहने हुए थे और जैसे ही उन्होंने अभ्यास शुरू किया तो लोग भी उन्हें देखकर झूम उठे. बताते चलें कि ये कोई नेट सेशन नहीं था और जब कैमरे पर जैसे ही विराट को दिखाया गया तो वो हंसने लगे. अगले ही पल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को कोहली की तरफ आते देखा गया. कोहली और गंभीर पास आते ही जोर-जोर से हंसने लगे. दोनों इन दिनों खूब मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही गंभीर वापस आउट गए और कोहली ने कुछ देर और अभ्यास किया.

विराट कोहली पुणे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद अनोखे तरीके से चलते दिखे. उनकी इस चाल ने भी मैदान में मौजूद लोगों का मन मोहा. कोहली उन तसवीरों के कारण भी चर्चा में बने हुए हैं जो दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद सामने आई थीं. भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए थे. ऐसे में चौथे क्रम पर बैटिंग करने वाले विराट कोहली ने पैड बांधे हुए थे, लेकिन एक नाइट वॉचमैन को क्रीज पर भेजने की स्थिति के लिए आकाशदीप ने भी पैड बांधे हुए थे. इस दौरान कोहली और आकाश आपस में मस्ती करते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें:

INDW vs NZW: भारत ने वर्ल्ड चैंपियन को किया चित्त, 59 रनों से हराकर लिया विश्व कप की हार का बदला

Read More at www.abplive.com