Israeli air strikes in Lebanon : इजरायल ने लेबनान पर किया एयर स्ट्राइक , बहुमंजिला आवासीय ब्लॉक क्षतिग्रस्त…20 आतंकवादी ढेर

Israeli air strikes in Lebanon :  इजरायल द्वारा लेबनान में जमीनी और हवाई हमले जारी है।  हिजबुल्लाह के लड़ाके जमीन पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहे है। ताजा हमलों राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर ज्नाह में एक बहुमंजिला आवासीय ब्लॉक इजराइली हवाई हमले में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार,इस हमले से पूरा फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गया। हमले में किसी के हताहत होने के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

पढ़ें :- President Emmanuel Macron : राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा – फ्रांस लेबनान की मदद के लिए 10 करोड़ यूरो का पैकेज देगा

खबरों के अनुसार, ने बताया कि एक इजरायली जेट ने संभवतः इस्लामिक रेजिस्टेंस के कमांडर के ठिकाने पर हमला किया। गौरतलब है कि एक अक्टूबर से, इजरायल दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह बलों के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रहा है और हवाई हमले भी जारी रखे हुए है। नुकसान के बावजूद, हिजबुल्लाह जमीन पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार से रॉकेट दाग रहा है। इजरायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य उत्तर में गोलाबारी से भागे करीब 60 हजार निवासियों की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनाना है।

Read More at hindi.pardaphash.com