लखनऊ: उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (UPNEDA) के निदेशक अनुपम शुक्ला ने आज लखनऊ जनपद के विकास खंड बक्शी का तालाब के ग्राम पहाड़ गंज एवं कुम्हारावा में बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण बाजार योजना के तहत स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर UPNEDA के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान निदेशक ने सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजनाओं की प्रगति और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की।
यह निरीक्षण वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के बीच इन दोनों योजनाओं के तहत स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थिति को लेकर किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं की दक्षता, रखरखाव, और जनता को मिल रहे लाभों का आकलन करना था।
मुख्यमंत्री का निर्देश, पर्व- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहे टीम यूपी
इन सोलर स्ट्रीट लाइटों के माध्यम से न केवल ग्रामवासियों की रात में आवागमन सुविधा में सुधार हुआ है, बल्कि ऊर्जा बचत का भी व्यापक असर देखा जा रहा है।
Read More at www.newsganj.com