दोनों मॉडल में स्लीक डिजाइन होगा, जोकि मेटल का नजर आता है। भले ही 15 Pro में माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है, लेकिन ये डिवाइसेज फ्लैट डिजाइन में आएंगी। एक अहम बदलाव कैमरा आईलैंड के साथ भी दिखा। उसे काफी सॉफ्ट तरीके से बैक प्लेट पर जोड़ा गया है।
शाओमी 15 सीरीज के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो प्रो मॉडल में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरेज इस फोन में होने की उम्मीद है।
रियर में यह 50MP मेन कैमरा के साथ आ सकता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। जिसके साथ 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है।
पहले आए लीक्स के अनुसार, Xiaomi 15 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर आने की संभावना है। वनिला मॉडल 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिस पर Dragon Crystal Glass का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है। फोन के रियर में 50MP मेन कैमरा हो सकता है। अन्य दो लेंस भी 50MP के अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो सेंसर हो सकते हैं। डस्ट और वॉटर के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com