Chinese company selling one space ticket for 17 crore rupees for space flights

Space Ticket : स्‍पेस टूरिज्‍म नई सनसनी है। दुनियाभर की प्राइवेट स्‍पेस कंपनियां आने वाले वर्षों में लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराना चाहती हैं। शुरुआत में सिर्फ वही लोग स्‍पेस में जा सकेंगे, जिनके पास अकूत दौलत है। चीनी स्‍टार्टअप डीप ब्‍लू एयरोस्‍पेस (Deep Blue Aerospace) का कहना है कि उसके पास एक रॉकेट के पहले दो टिकट हैं। यह रॉकेट अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर साल 2027 में उड़ान भरेगा। टिकटों के लिए कंपनी 1.5 मिलियन युआन (लगभग 17.7 करोड़ रुपये) चार्ज कर रही है। 

रिपोर्टों के अनुसार, ‘डीप ब्लू एयरोस्पेस’ के दो टिकटों के बाद अगले महीने और टिकट आएंगे। कंपनी अपने पैसेंजर्स को सबऑर्बिटल फ्लाइट पर लेकर जाना चाहती है। इसका मतलब है कि रॉकेट, आउटर स्‍पेस तक तो जाएगा, लेकिन ऑर्बिट में एंट्री नहीं करेगा। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्‍पेस फ्लाइट इंडस्‍ट्री अभी अपनी शुरुआती स्‍टेज में है। ब्लू ओरिजिन और स्पेसएक्स जैसी अमेरिकी कंपनियां इसकी तैयारी में जुटी हैं। वो भी लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराना चाहती हैं। इनके अलावा, रिचर्ड ब्रैनसन की वर्जिन गेलेक्टिक भी स्‍पेस फ्लाइट की तैयारी में जुटी है। कंपनी की योजना साल 2023 की शुरुआत में कमर्शल क्रू फ्लाइट ऑपरेट करने की है। 

अंतरिक्ष सैर की बात करें, तो साल 2021 में जापान के अरबपति युसाकु मेजावा Yusaku Maezawa अंतरिक्ष में 12 दिनों तक रहे थे। उन्‍होंने अपने असिस्‍टेंट योजो हिरानो Yozo Hirano और रूस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर मिसुरकिन cosmonaut Alexander Misurkin के साथ यात्रा शुरू की थी। 

वो सभी सोयुज Soyuz स्‍पेसक्राफ्ट से स्‍पेस में पहुंचे थे और इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले वह पहले स्‍पेस टूरिस्‍ट बन गए हैं। 
 

गुब्‍बारे में बैठकर स्‍पेस की सैर 

अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव (Space Perspective) बड़े स्‍तर पर ‘गुब्बारों’ का इस्‍तेमाल करके पर्यटकों को अंतरिक्ष में भेजना चाहती है। इस कंपनी ने कई जहाज खरीदे हैं, ताकि उन्‍हें ‘फ्लोटिंग स्पेसपोर्ट’ में बदला जा सके। कंपनी जल्‍द अपना लग्‍जरी पैसेंजर कैप्सूल ‘स्पेस नेपच्यून’ (Space Neptune) लॉन्‍च करना चाहती है। इस पैसेंजर कैप्‍सूल को एक फुटबॉल स्‍टेडियम के आकार जितने फुलाए हुए गुब्‍बारे की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। पिछले साल उसने इसका एक टिकट 1 लाख 25 हजार डॉलर में बेचा था। 
 

Read More at hindi.gadgets360.com