Kartik Amavasya 2024 Date: हर माह में अमावस्या का अलग महत्व होता है. कार्तिक माह की अमावस्या का भी अलग महत्व है. हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मानाया जाता है. इस दिन स्नान, दान का बहुत महत्व है.
कार्तिक अमावस्या 2024 तिथि (Kartik Amavasya 2024 Tithi)
कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर, 2024 गुरुवार को दोपहर 3.52 मिनट पर हो जाएगी.
वहीं कार्चिक अमावस्या की तिथि अगले दिन 01 नवंबर, 2024 शाम 6.16 मिनट तक रहेगी.
इसीलिए उदयातिथि होने के कारण कार्तिक अमावस्या पर स्नान, दान 01 नवंबर, 2024 शुक्रवार के दिन किया जा सकता है.
कार्तिक मास में स्नान और दान का अधिक महत्व है. इस दिन लोग किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर श्री हरि विष्णु भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या के दिन स्नान,दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और साथ ही पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन पूर्वजों की आत्मा की तृप्ति के लिए अमावस्या के सभी दिन श्राद्ध की रस्मों को करना सही माना जाता है.
कार्तिक अमावस्या 2024 स्नान, दान शुभ मुहूर्त (Kartik Amavasya 2024 Snan Daan Shubh Muhurat)
कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर स्नान ब्रह्म मुहूर्त में करना शुभ होता है. कार्तिक माह में श्री हरि विष्णु भगवान का जल में वास होता है. इसीलिए इस मास में पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है. लेकिन अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान ना कर पाएं तो घर में गंगा जल नहाने के पानी में डाल कर स्नान कर सकते हैं. इस दिन स्नान और दान आप सुबह 10.41 मिनट तक कर सकते हैं.
कार्तिक अमावस्या 2024 दान का महत्व (Kartik Amavasya 2024 Daan Importance)-
कार्तिक अमावस्या के दिन दान का भी अधिक महत्व है. इस दिन दान में गर्म कपड़े, अन्न, भोजन का सामान, अपने सामर्थ अनुसार दक्षिणा भी दे सकते हैं.
Diwali 2024 Shopping: दिवाली पर जरुर खरीदें ये 6 शुभ चीजें, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, बढ़ेगी समृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com