OnePlus 13 Price in India launch date leak specs and features details in hindi

OnePlus 13 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हर साल वनप्लस के प्रीमियम फोन का इंतजार बेसब्री से किया जाता है. इस बार बारी वनप्लस 13 सीरीज की है, जिसकी लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है. वनप्लस 13 को कंपनी अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में 31 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है.

भारत में इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन OnePlus 12 सीरीज को भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. ऐसे में उम्मीद है कि OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus 13 की कीमत कितनी होगी?

बहरहाल, फिलहाल वनप्लस 13 की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है. इस फोन की कई लीक रिपोर्ट्स के जरिए स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की ख़बरें भी आने लगी है, लेकिन यूज़र्स को इस फोन की कीमत जानने की उत्सुकता काफी ज्यादा है. आइए हम आपको OnePlus 13 की संभावित कीमत के बारे में बताते हैं.

एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर TechHome100 नाम के यूज़र्स वनप्लस 13 के चाइनीज़ वेरिएंट की कीमत को लीक किया गया है. इस यूज़र्स के द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक चीन में वनप्लस 13 की कीमत 4699 युआन यानी 55,443 रुपये हो सकती है. बता दें कि वनप्लस 12 की चीन में लॉन्च प्राइस 4,299 युआन यानी 50,714 रुपये थी. ऐसे में देखना होगा कि कंपनी अपने इस फोन को किस प्राइस पर लॉन्च करती है.

OnePlus 13 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन की सबसे खास बात इसका प्रोसेसर होने वाला है, जिसके लिए कंपनी क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया है. यह चिपसेट 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है.

इसके अलावा फोन Android 15 पर बेस्ड लेटेस्ट ColorOS 15 के साथ आ सकता है. फोन में 2K रेजॉल्यूशन वाला X2 8T LTPO AMOLED क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले दी जाने की उम्मीद की जा रही है. फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 100W की वायर्ड और 50W की मैग्नेटिक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने की बात कही जा रही है. 

इन सभी के अलावा फोन के पिछले हिस्से पर 50MP कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि, फोन के बारे में पूरी और पक्की जानकारी तो 31 अक्टूबर को ही मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें:

दिवाली सेल में सस्ता हुआ 32MP वाला सेल्फी कैमरा फोन, बैक और फ्रंट दोनों ओर से कर पाएंगे 4K Video Recording

Read More at www.abplive.com