Garmin Fenix 8 Series Price
Garmin Fenix 8 सीरीज की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 86,990 रुपये है। इस स्मार्टवॉच के साथ कंपनी 2 साल की वारंटी प्रदान कर रही है। उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टवॉच को प्रीमियम स्टोर्स के अलावा Garmin इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
Garmin Fenix 8 Series Specifications
Garmin Fenix 8 सीरीज में दो डिस्प्ले ऑप्शन दिए गए हैं, पहला वाइब्रेंट AMOLED डिस्प्ले और दूसरा सोलर पावर वर्जन है। दोनों मॉडल को ड्यूराबिलिटी और लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Garmin के अनुसार, सोलर मॉडल को सिंगल चार्ज में 48 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं AMOLED मॉडल की बैटरी 29 दिनों तक चलती है।
फिटनेस ट्रैकिंग के मामले में यह स्मार्टवॉच कस्टमाइजेबल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग प्लान के साथ-साथ एंड्योरेंस स्कोर, हिल स्कोर और VO2 मैक्स जैसे एडवांस मेट्रिक्स प्रदान करती है। एडवेंचर लवर्स के लिए इसमें एक इनबिल्ट एलईडी फ्लैशलाइट,40 मीटर तक पानी की गहराई में जाने की क्षमता और टेरेने और स्की रिसॉर्ट्स के लिए एडवांस मैपिंग टूल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा वॉच फोन कॉल और वॉयस कमांड का सपोर्ट करती है। यह वॉच गार्मिन मैसेंजर ऐप के जरिए से टू-वे टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा भी देती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com