diwali weekend top 5 romantic movies watch with your partner available on this ott platform

Romantic Movies on OTT: दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस बार दिवाली की छुट्टियों पर आप अच्छी-अच्छी फिल्में देखकर अपने दिन को और खास बना सकते हो. थिएटर में इस बार सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हो रही है. एक एक्शन फिल्म है तो दूसरी हॉरर. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज है. हालांकि, अगर आप घर बैठे अपने पार्टनर संग कुछ रोमांटिक फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 फिल्मों के बारे में…

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

जब भी रोमांस की बात हो और शाहरुख खान की फिल्में उस लिस्ट में शामिल न हो ऐसा हो नहीं सकता. शाहरुख खान को रोमांस किंग भी कहा जाता है. उनकी फिल्मों को फैंस काफी पसंद करते हैं. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आइकॉनिक फिल्म है. ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी. काजोल संग उनकी रोमंटिक केमिस्ट्री ने धमाल मचा दिया था. आदित्य चोपड़ा डायरेक्टेड इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते  हो.

वीर जारा

वीर जारा 2004 में आई थी. प्रीति जिंटा संग शाहरुख खान की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. फिल्म में सरहद पार की लव स्टोरी दिखाई गई थी. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने बनाया था. फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हो.

आशिकी

रोमांटिक फिल्मों की बात हो और आशिकी का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. ये फिल्म 1990 में आई थी. फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में थे. दोनों ही स्टार रातोरात सेंसेशन बन गए थे. इस फिल्म को महेश भट्ट ने बनाया था. फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर पैसे देकर देख सकते हो. 

देवदास

शाहरुख खान की ये रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा 2002 में आई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की लव स्टोरी लोगों के दिलों में बस गई थी. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने बनाया था. इसमें माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में दिखी थीं. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हो.

विवाह

2006 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव की ये फिल्म बहुत पसंद की गई थी. इस फिल्म को आप जी 5 और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. फिल्म में अरेंज मैरिज और लवस्टोरी दिखाई गई थी. शाहिद और अमृता की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- ‘पुलिस ने मुझे एक फोटो भेजी’, जब एक्ट्रेस के पिता ने किया सुसाइड, 4 साल तक बुरी हो गई थी हालत

Read More at www.abplive.com