Bigg Boss 18: सलमान खान की कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ गया है. जिसमें दिखाया गया है कि तीसरे हफ्ते की समाप्ति के बाद एक बार फिर नॉमिनेशन शुरू हो गया है. इस बार नॉमिनेशन का कंट्रोल बिग बॉस ने श्रुतिका अर्जुन को दिया है. बिग बॉस के नए प्रोमो में हम देख सकते हैं कि कैसे हंसते हंसते श्रुतिका अर्जुन अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट कर देती हैं. जिसके बाद अविनाश मिश्रा को गुस्सा आ जाता है और वह बिग बॉस के घर में सरेआम धमकी दे डालते हैं कि, ‘डर में रहना क्योंकि वही तुम्हारे लिए अच्छा होगा.’
अविनाश मिश्रा ने श्रुतिका को दी धमकी
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सभी घरवाले एक-एक कंटेस्टेंट का नाम लेते हैं जिसे वह नॉमिनेट करना चाहते हैं. इसके बाद श्रुतिका अर्जुन की बारी आती है और वह अविनाश मिश्रा का नाम लेती हैं. श्रुतिका अपनी बात खत्म भी नहीं कर पाती है और बीच में ही अविनाश मिश्रा उन्हें बार-बार कहते हैं कि ‘डर में रहना.’ अविनाश मिश्रा की इस धमकी पर श्रुतिका उन्हें करारा जवाब देती हैं और कहती हैं कि ‘बिग बॉस जितना पैसा ये इस शो में रहने का ले रहे हैं, उससे ज्यादा एक्टिंग कर रहे हैं.’
पांच कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश, मुस्कान और नायरा शामिल हैं. प्रोमो की बात करें हम नायरा और रजत दलाल के बीच तकरार देख सकते हैं. वहीं, शहजादा रजत दलाल को टारगेट करते नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार मुस्कान बामने या नायरा में से किसी एक के घर से बेघर होने की बात कही जा रही है.
Also Read: Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनने के लिए अरफीन खान-रजत दलाल में छिड़ी जंग, तो विवियन बोले ‘आप डिक्टेटरशिप करना…’
Also Read: Bigg Boss 18: घरवालों में तकरार के बीच शुरू हुई नई लव स्टोरी, इन दो कंटेस्टेंट ने सलमान खान के सामने किया खुलासा
Read More at www.prabhatkhabar.com