Top Smartphones on EMI: दिवाली के मौके पर आईफोन, सैमसंग और वनप्लस प्रीमियम स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर चल रहा है. यदि इस समय आपका बजट कम है तो आप इन स्मार्टफोन्स को 4 हजार रुपये से भी कम के मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. यही नहीं, इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर आप अपनी मर्जी से भी ईएमआई प्लान चुन सकते हैं. कुछ फोन्स पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है. आइए, इन फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स और इएमआई ऑप्शन के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Apple iPhone 15
Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. इसके साथ ही पहले के मॉडल्स पर बंपर छूट मिल रही है. वैसे तो Apple iPhone 15 (128GB Blue) की कीमत 79,600 रुपये है. लेकिन इसे आप अमेजन से 12 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप ये रकम एक साथ नहीं देना चाहते तो आप ईएमआई पर फोन खरीद सकते हैं. इसकी खरीद पर आपको शुरुआती ईएमआई 3,389 रुपये की पड़ सकती है. लेकिन आपकी ईएमआई इस बात पर भी डिपेंड करती है कि आप डाउन पेमेंट कितना कर रहे हैं.
OnePlus Nord CE4 Lite
इस फोन को अमेजन पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 19,998 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इस फोन को मंथली ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इस पर मंथली ईएमआई 970 रुपये (शुरुआती) आती है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर ईएमआई पर कोई इंटरेस्ट रेट नहीं देना पड़ेगा.
Samsung Galaxy S23 Ultra
सैमसंग के इस फोन की ओरिजनल कीमत 1,49,999 रुपये है. लेकिन इस फोन को आप 49 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 75,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको मंथली ईएमआई केवल 3,685 रुपये चुकानी पड़ेगी. अमेजन पर इस फोन के ऊपर 25,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
New Launched Smartphones: अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुए ये 5 स्मार्टफोन्स, दीवाली पर खरीदने के लिए रहेगा बेस्ट!
Read More at www.abplive.com