विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं

Vinesh Phogat hits back at Sakshi Malik: भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में विरोध प्रदर्शन करने वाले साथी पहलवानों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एकतरफ साक्षी ने अपनी किताब ‘विटनेस’ में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर ट्रायल्स में छूट के लालच का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि रेसलर और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों को प्रदर्शन के लिए उकसाया था। वहीं, साक्षी की ओर से लगाए आरोपों पर रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने पलटवार किया है।

पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा

ओलंपिक ब्रांज मेडल विजेता पूर्व रेसलर साक्षी मलिक के आरोपों पर जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो वह लालची है और यह अच्छा भी है। एक न्यूज एजेंसी से विनेश ने कहा, “हमें किस बात का लालच? आपको उनसे ही पूछना चाहिए। अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं और यह अच्छा भी है। अगर देश के लिए ओलंपिक पदक लाना लालच है तो यह अच्छा है।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने अच्छे कारण के लिए लड़ाई लड़ी थी। लड़ाई अब भी चल रही है। जब तक दोषी को सजा नहीं मिल जाती, यह लड़ाई जारी रहेगी।”

बता दें कि साक्षी मलिक ने हाल में रिलीज हुई अपनी किताब ‘विटनेस’ में अपने करियर और संघर्षों का जिक्र किया है। साक्षी ने दावा किया कि पिछले साल विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट लेने के फैसले ने उनके और अन्य पहलवानों के विरोध प्रदर्शन की छवि को प्रभावित किया। इसके अलावा, साक्षी मलिक ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि बबीता फोगाट ने पहलवानों को उकसाया था, क्योंकि उन्हें बृजभूषण के पद का लालच था।

साक्षी मलिक ने कहा, “हरियाणा भाजपा के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन की परमिशन दिलवाई थी, जो बबीता फोगाट (Babita Phogat) और तीर्थ राणा (Tirtha Rana) हैं। बबीता ने हमें अप्रोच किया था क्योंकि उसके मन में लालच था कि उन्हें बृजभूषण शरण सिंह वाला पद मिल जाए। हमें भी लगता था कि अगर बबीता फोगाट को पद मिलेगा तो कुछ अच्छा होगा, लेकिन हमें नहीं पता था वो हमारे साथ इतना बड़ा खेल कर जाएगी।”

पढ़ें :- यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, हमें अभी और मजबूत होकर संघर्ष जारी रखना होगा : विनेश फोगाट

Read More at hindi.pardaphash.com