Adani Energy Solutions Q2 Results: सितंबर तिमाही में 144% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 68% का उछाल – adani energy solutions q2 results net profit zooms to 675 crore revenue jumps 68 percent to 6184 crore

Adani Energy Solutions Q2: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने आज 22 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 144.57 फीसदी बढ़ गया है। तिमाही के दौरान कंपनी ने ₹675 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹276 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.48 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1012.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

AESL का रेवेन्यू 68 फीसदी बढ़ा

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 68 फीसदी बढ़कर 6184 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,674 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंसोलिडेटेड EBITDA इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर ₹1787 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹1,505 करोड़ था। तिमाही में EBITDA मार्जिन 28.9% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 41% था। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने दूसरी तिमाही में कुल आय में 69% की मजबूत वृद्धि दर्ज की।

Adani Energy Solutions को मिले 3 नए प्रोजेक्ट्स

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने जामनगर, नवीनल (मुंद्रा) और खावड़ा फेज IVA में तीन नई ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हासिल कीं, जिससे इसके अंडर कंस्ट्रक्शन नेटवर्क में 2,059 सर्किट किलोमीटर जुड़ गए। इन प्रोजेक्ट्स के साथ अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पाइपलाइन Q1FY25 में ₹17,000 करोड़ से बढ़कर Q2FY25 में ₹27,300 करोड़ हो गया।

1HFY25 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर ₹4400 करोड़ रहा, जबकि 1HFY24 में यह ₹2622 करोड़ था। इसके अलावा, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अदानी एंटरप्राइजेज से इंटर-स्टेट एनर्जी ट्रेडिंग लाइसेंस ट्रांसफर करने के लिए CERC से अप्रुवल प्राप्त किया, जिससे कंपनी को कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को कस्टमाइज पावर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने की अनुमति मिली।

Read More at hindi.moneycontrol.com