‘मुझे संतान की कमी खलती है’, शादी के 39 साल बाद छलका अनुपम खेर का दर्द, सौतेले बेटे को लेकर कही ये बात

Anupam Kher, kirron kher, Sikandar Kher- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अनुपम खेर, किरण खेर और सिकंदर खेर।

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर बातें करते हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो कम ही बाते करते नजर आते हैं। अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों को झलकियां एक्टर सोशल मीडिया पर जरूर साझा करते हैं, लेकिन अब पहली बार उन्होंने अपनी लाइफ के बेहद निजी पहलू के बारे में बात की और खुलासा किया कि खुद की औलाद न होने पर उन्हें कैसा लगता है। एक्टर ने बिना झिझक साफ शब्दों में कहा कि अपनी संतान न होने का उन्हें आभाव महसूस होता है।  एक्ट्रेस और पूर्व सांसद किरण से शादी के 39 साल बाद एक्टर ने अपनी जिंदगी के इस हिस्से के बारे में भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनकी इस चाहत और आभाव के पीछे उनके सौतेले बेटे सिकंदर खेर के साथ उनके रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है।

अनुपम को लगता है आभाव 

अनुपम खेर ने बातें करते हुए कहा, ‘मुझे पहले ऐसा ज्यादा महसूस नहीं होता था, लेकिन अब कभी-कभी मुझे ऐसा महसूस होता है। मुझे लगता है कि पिछले सात-आठ सालों में। ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर से खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक बच्चे को बड़ा होते देखना खुशी की बात है। बॉन्डिंग देखना खुशी की बात है; यह एक ईमानदार जवाब है। मैं इसका जवाब देने से बच सकता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। लेकिन, यह ठीक है। यह मेरे जीवन की कोई त्रासदी नहीं है, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात होती।’ 

क्यों महसूस हुआ खालीपन

अभिनेता ने आगे कहा, ‘इस दौरान मैं काम में बहुत व्यस्त था, लेकिन 50-55 की उम्र के बाद मुझे खालीपन महसूस होने लगा। ऐसा ज्यादातर इसलिए हुआ क्योंकि किरण व्यस्त हो गई थीं और सिकंदर भी। मैं अपने संगठन अनुपम खेर फाउंडेशन में बच्चों के साथ काम करता हूं। हम बच्चों के साथ बहुत काम करते हैं और कभी-कभी जब मैं अपने दोस्तों के बच्चों और इस तरह की चीजों को देखता हूं… मुझे बच्चों की कमी खलती है, लेकिन यह खोने का अहसास नहीं है।’

कब हुई थी अनुपम खेर की शादी

बता दें, अनुपम ने साल 1985 में किरण खेर से शादी की थी। इससे पहले अनुपम ने खुलासा किया था कि सिकंदर जब उनकी जिंदगी में आया था, तब वह चार साल का था। अनुपम ने पहले अभिनेत्री मधुमती कपूर से शादी की थी, जबकि किरण ने गौतम बेरी से शादी की थी। दोनों की शादी नहीं चली और फिर ये कलाकार साथ आए। 

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in