Multibagger Stock: वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी VA Tech Wabag के शेयरों ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर पर निवेशकों की नजर इसलिए भी बनी रहती है, क्योंकि इसमें दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला का निवेश है। आज 21 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 7.95 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1708.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 10,625 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 1,906.70 रुपये और 52-वीक लो 440.05 रुपये है। अपने हाई से यह शेयर करीब 10 फीसदी नीचे है।
VA Tech Wabag को मिला बड़ा ऑर्डर
VA Tech Wabag को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर रिलायंस के दहेज और नागोथाने प्लांट्स में वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम्स के लिए है। वीए टेक वाबैग ने कहा कि लगभग तीन दशकों समय से चले आ रहे लंबे कारोबारी संबंधों, कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता और प्रतिस्पर्धी बोली से उसे यह ऑर्डर जीतने में मदद मिली है। इस ऑर्डर की वैल्यू 300 से 500 करोड़ रुपये के बीच है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया, “रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब तीन दशकों से वीए टेक वाबैग का प्रमुख क्लाइंट्स रहा है। बार-बार मिलने वाला ऑर्डर साफ बताता है कि वाबैग, रिलायंस के सबसे पसंदीदा सप्लायर्स में से एक है।” कंपनी ने कहा, “हम वाबैग में लगातार भरोसा दिखाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को धन्यवाद देते हैं। यह नया ऑर्डर कंपनी की तकनीकी क्षमता और ऑयल, गैस और पेट्रोकेमिकल सेक्टर के लिए वाटर ट्रीटमेंट और रीसाइकिल में हमारी मजबूत स्थिति का सबूत है।”
VA Tech Wabag में Jhunjhunwala का निवेश
VA Tech Wabag में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2024 तिमाही के अंत में फर्म में 50 लाख शेयर या 8.04% हिस्सेदारी थी। इसके अलावा, कंपनी में प्रमोटर्स के पास 19.12 फीसदी और FII के पास 11.52 फीसदी शेयर हैं। इसके पास DII के पास 4.99 फीसदी होल्डिंग है।
VA Tech Wabag ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
अक्टूबर 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 187.10 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1708.55 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इस शेयर ने अपने निवेशकों को 4 साल में ही 813 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके निवेशकों का पैसा 9 गुना से अधिक बढ़ा है। अगर आपने 4 साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 9 लाख रुपये हो जाती।
VA Tech Wabag का कारोबार
वीए टेक वाबैग एक ग्लोबल वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसके पास 100 से अधिक वर्षों का अनुभव है। यह नगरपालिका और इंडस्ट्रियल दोनों सेक्टर के लिए जल समाधानों की एक पूरी सीरीज मुहैया करती है। कंपनी करीब 25 देशों में उपस्थिति है। वाबैग ने पिछले 30 सालों में दुनिया भर में 1,400 से अधिक वाटर और वेस्टवाटर प्लांट्स बनाए हैं।
कंपनी एंड-टू-एंड सर्विस मुहैया कराती है। इसमें डिजाइन और इंजीनियरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन मैनेजमेंट तक शामिल हैं। वाबैग के यूरोप और भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर है, जिसके जरिए कंपवी लगातार इनोवेशन पर ध्यान देना जारी रखे हुए। इसके पास 125 से अधिक इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) राइट्स हैं।ब
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com