MS Dhoni: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हर आईपीएल फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी.अब क्रिकेट फैंस को रिटेंशन लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है और सबकी नजरें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर हैं. हर फैन यह जानने को उत्सुक है कि क्या सीएसके एमएस धोनी को रिटेन करेगी या नहीं. इसी बीच सीएसके और माही के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। इसका अंदाजा टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ के बयान के बाद लगाया जा रहा है।
MS Dhoni खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार
सीएसके आईपीएल 2025 के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिटेन करेगी या नहीं इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. साथ ही इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने नीलामी से पहले धोनी की रिटेंशन स्थिति के बारे में बात की. काशी विश्वनाथन ने स्पोर्ट्स विक्टन से कहा कि,
“हम भी चाहते हैं कि धोनी सीएसके टीम में खेलें. लेकिन धोनी ने अभी तक हमें इसकी पुष्टि नहीं की है. धोनी ने कहा है कि मैं आपको 31 अक्टूबर से पहले बताऊंगा और हमें उम्मीद है कि वह खेलेंगे.”
फिलहाल सीईओ के बयान से इस बयान से ऐसी संभावनाए जताई जा रही हैं कि शायद धोनी और सीएसके के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण काशी विश्वनाथन का हालिया बयान है जिसमें उन्होंने संपष्ट किया है कि इस बारे में माही ने उन्हें कोई अपडेट नहीं दिया है। फिलहाल इसमें कितनी सच्चाई है इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
CSK CEO said “We also want Dhoni to play in the CSK team but Dhoni has not confirmed it to us yet – he told ‘I will tell you before October 31st’ – we hope that he play”. [Sports Vikatan] pic.twitter.com/2EKGBLIkat
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
बीसीसीआई ने लागू किया पुराना नियम
आईपीएल 2025 के लिए नए खिलाड़ी रिटेंशन नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है, जो पिछले 5 वर्षों से भारत के लिए नहीं खेला है, यानी वह खिलाड़ी जो 5 वर्षों से भारत के लिए नहीं खेला है. फ्रेंचाइजी अब ईस्ट इंडिया इंटरनेशनल को 4 करोड़ रुपये के अनकैप्ड बेस प्राइस पर बरकरार रख सकती हैं. यह नियम एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल 2025 में खेलने संभावना बढ़ाता है.
4 करोड़ में धोनी को रिटेन किया जा सकता
इस नियम के बाद सीएसके एमएस धोनी (MS Dhoni) को 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है, जबकि पिछले सीजन में खेलने के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये लिए थे. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी बात ये है कि एमएस धोनी उस खेल के लिए राजी हो जाएं जिसके लिए वो अभी तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़िए : दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले Avesh Khan ने की जबरदस्त तैयारी, बल्लेबाजों की रणजी में निकाली हेकड़ी, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस
Read More at hindi.cricketaddictor.com