Motorola edge 50 series smartphones are confirm to receive Android 15 update

Android 15 Update in Motorola Smartphones: अमेरिकन स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला पिछले कई सालों से अपने सॉफ्टवेयर अपडेट में होने वाली देरी के लिए आलोचनाएं सुनती और झेलती आई है. हालांकि, 2024 का मौजूदा साल उनके लिए हर लिहाज से काफी अच्छा जा रहा है. इस साल में अमेरिका की इस फोन कंपनी ने न सिर्फ अपने फोन्स की हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन्स में सुधार किया है, बल्कि सोफ्टवेयर अपडेट की समस्या को भी काफी गंभीरता से लिया है. 

इन मोटोरोला फोन्स में मिलेंगे Android 15 Update

इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि मोटोरोला अपने कई स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 15 (Android 15) अपडेट देने जा रहा है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले गूगल ने अपने लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 15 बीटा वर्ज़न रिलीज किया है, जिसे गूगल के कई पिक्सल फोन (Google Pixel) में रोलआउट किया जा रहा है.

अब पिक्सल फोन के बाद सैमसंग और अन्य सभी स्मार्टफोन ब्रांड से भी पहले यानी सबसे पहले मोटोरोला ने अपने कुछ चुनिंदा फोन में एंड्ऱॉयड 15 बीटा वर्ज़न रोलआउट करने का ऐलान कर दिया है. इस बात की कंफर्मेशन कंपनी के आधिकारिक सपोर्ट पेज से मिलती है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है. नीचे बताए गए मोटोरोला के इन फोन में एंड्रॉयड 15 बीटा वर्ज़न का अपडेट मिलने वाला है.

Motorola Razr phones

  • Motorola Razr+ (2024) / Razr 50 Ultra
  • Motorola Razr (2024) / Razr 50
  • Motorola Razr+ (2023) / Razr 40 Ultra
  • Motorola Razr (2023) / Razr 40

Motorola Edge phones

  • Motorola Edge (2024)
  • Motorola Edge+ (2023)
  • Motorola Edge 50 Ultra
  • Motorola Edge 50 Pro
  • Motorola Edge 50 Neo
  • Motorola Edge 50 Fusion
  • Motorola Edge 50

Motorola Moto G series के फोन्स

  • Motorola Moto G Power 5G (2024)
  • Motorola Moto G Stylus 5G (2024)
  • Motorola Moto G 5G (2024)
  • Motorola Moto G85
  • Motorola Moto G75
  • Motorola Moto G55
  • Motorola Moto G45
  • Motorola Moto G35
  • Motorola Moto G34 5G

Motorola के अन्य फोन्स

  • ThinkPhone by Motorola
  • ThinkPhone (2025)

ऊपर बताई गए इन फोन्स में कंपनी सबसे पहले एंड्रॉयड 15 का बीटा वर्ज़न अपडेट देने वाली है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक भारतीय यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिखाया था कि Motorola Edge 50 Fusion में Android 15 Beta वर्ज़न रोलआउट करना शुरू किया जा चुका है.

उसके बाद अब मोटोरोला के आधिकारिक सपोर्ट पेज पर एंड्रॉयड 15 बीटा वर्ज़न मिलने वाले फोन्स की लिस्ट देखी गई है. इसका मतलब साफ है कि अब मोटोरोला सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में भी अपने फैन्स को खुश करने की तैयारी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: 

OnePlus 13 की लॉन्च डेट का ऐलान, सबसे शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च!

Read More at www.abplive.com