ICC Womens T20 World Cup 2024 final Highlights NZ-W vs SA-W New Zealand won by 32 runs against South Africa

NZ-W vs SA-W NZ-W vs SA-W Final Final Highlights: यह कहना गलत नहीं होगा कि दक्षिण अफ्रीका ने 2024 में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब गंवा दिया. एक बार फिर अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ‘चोकर्स’ साबित हुई. इस बार फर्क सिर्फ इतना था कि अफ्रीका की महिला ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब गंवाया. इससे पहले अफ्रीका की पुरुष टीम भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हारी थी. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. 

अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बॉलिंग करने का फैसला अफ्रीका के लिए बड़ी गलती साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 158/5 रन बोर्ड पर लगाए. न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए. 

लक्ष्य का पीछा करने में फुस हुई अफ्रीका

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड की गेंदबाजों के आगे फुस हो गई. ओपनिंग पर उतरीं कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 (41 गेंद) रन जोड़े. इस शानदार साझेदारी का अंत 7वें ओवर में हुआ जब तजमीन ब्रिट्स 18 गेंदों में 1 चौको की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इस पहले विकेट के बाद अफ्रीकी टीम संभल नहीं पाई. यहां से टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. 

इसके बाद टीम को दूसरा झटका 10वें ओवर में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के रूप में लगा, जो 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिर टीम ने तीसरा विकेट भी 10वें ओवर में खो दिया. इस बार एनेके बॉश आउट हुईं, जिन्होंने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 09 रन बनाए. आगे बढ़ते हुए अफ्रीका को अगला झटका 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 77 रनों के स्कोर पर मैरिजेन कप्प (08) के रूप में लगा. 

फिर टीम ने अगली यानी 12वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां विकेट 77 रन के ही स्कोर कर गंवा दिया. नादिन डी क्लर्क (06) के रूप में अफ्रीका के पांचवें विकेट का पतन हुआ. फिर ने छठा विकेट 16वें ओवर की पहली गेंद पर, सातवां विकेट 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर, आठवां विकेट 19वें ओवर की पहली गेंद पर और नौवां विकेट 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गंवाया. 20 ओवर में अफ्रीका की टीम सिर्फ 126/9 रन बोर्ड पर लगा सकी. 

 

ये भी पढ़ें…

बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद ऋषभ पंत ने शेयर किया खास मैसेज, बोले- यह गेम आपकी लिमिट…

Read More at www.abplive.com