बेंगलुरू टेस्ट में हार के बाद ने Rohit Sharma शुभमन गिल की हेल्थ पर दिया अपडेट, बताया दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

Rohit Sharma: बेंगलुरु में टीम इंडिया को पहले टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज शुभमल गिल प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके. मैच से पहले उनकी गदर्न में अकड़न आ गई थी. जिसकी वजह से गिल को बाहर होना पड़ा. वहीं अब टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाना है.

इस टेस्ट से पहले फैंस यह जानना चाहते हैं कि गिल इस मुकाबले में मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं? इसी मामले पर जब पहले टेस्ट के बाद प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल की हेल्थ के बारे में सवाल पूछा गया, तो इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा अपडेट दिया.

Rohit Sharma ने शुभमन गिल की हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma ने शुभमन गिल की हेल्थ पर दिया अपडेट

भारत को पहले टेस्ट न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. खराब बल्लेबाजी की आलोचना शुरु हो गई है. केएल राहुल को हार का सबसे बड़ा विलेन बताया गया. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के प्लेयर्स को बैक किया. उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि हर किसी एक दिन खराब होता है.

वहीं पहले टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में अकड़न की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सके. ऐसे में बेंगलुरू टेस्ट में मिली हार के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में पहुंचे हिटमैन से गिल की हेल्थ अपडेट के बारे में पूछा गया किया वह दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा बन पाएंगे तो भारतीय कप्तान ने जवाब दिया. उन्होंने बताया कि ”वह पहले से काफी ठीक लग रहे हैं”. उनके इस बयान के बाद साफ हो गया कि दूसरे टेस्ट में गिल को खेलते हुए देखा जा सकता है. 

क्या गिल की वापसी पर कट जाएगा सरफराज खान का पत्ता 

क्या गिल की वापसी पर कट जाएगा सरफराज खान का पत्ता 

शुभमन गिल की पुणे में खेले जाने वाले टेस्ट में वापसी हो सकती है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें एकादश में शामिल कर सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या पहले टेस्ट में गिल की जगह खेलने वाले सरफराज खान को बाहर कर दिया जाएगा? सरफराज अच्छी लय में दिख रहे हैं. क्योंकि, उन्होंने दूसरी पारी में 150 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़त बनाने में सफल रही. ऐसे में ये नामुमकिन है कि गाज सरफराज पर गिरेगी.

क्या केएल राहुल की जगह ले सकते हैं सरफराज? 

क्या केएल राहुल की जगह ले सकते हैं सरफराज ? 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सरफराज खान को बाहर करना कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि, उन्होंने पहले टेस्ट में 150 रनों की पारी खेलकर दूसरे टेस्ट के लिए दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में कप्तान फ्लॉप चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर कर सकते हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की 2 पारियों में 0 और 12 रन बनाए. ऐसे में शुभमनल गिल के साथ साथ सफराज खान को भी एकादश में खेलते हुए देखा जा सकता है. 

Read More at hindi.cricketaddictor.com