Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Messages GIF Images Wallpapers Whatsapp Facebook Status to Wish Wife Husband

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 को है. सुहागिनों को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि ये व्रत अखंड सौभाग्य का प्रतीक है. इस व्रत के प्रताप से विवाहिता को सदा सुहागवती रहने का वरदान प्राप्त होता है, साथ ही पति की आयु लंबी होती है. करवा चौथ के दिन स्त्रियां सुबह सरगी खाकर इस व्रत की शुरुआत करती हैं. दिनभर निर्जल व्रत रखा जाता है और फिर शाम को शिव परिवार, करवा माता की पूजा करते हैं.

इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों जल पीकर स्त्रियां व्रत का पारण करती हैं. इस साल करवा चौथ आपने जीवन में अनेक खुशियां लेकर आए, इसी कामना के साथ अपनों को करवा चौथ के ये शानदार मैसेज, इमेज, कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दें.

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी
शुभ करवा चौथ
Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर और सुहागिनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर और सुहागिनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

चंद्रमा की चांदनी की तरह जीवन में बरसे प्रेम की बहार
आपके दांपत्य जीवन में आएं खुशियां अपार
इसी तरह आप हर साल मनाएं करवाचौथ का त्योहार

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर और सुहागिनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ि‍यां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर और सुहागिनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर और सुहागिनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

चांद की चमक के साथ, सांसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, पति की मंगल कामना लिए
आई है ये खास रात
हैप्पी करवा चौथ

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर और सुहागिनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राण
हे करवा माता, इस करवाचौथ पर हमारे पति को भी दो लंबी आयु का वरदान
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर और सुहागिनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर आपसे दूर हैं पति, तो ऐसे खोलें व्रत, अपनाएं ये आसान तरीका

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com