Karwa Chauth 2024 Karva Chauth Vrat is Incomplete Wthout Solah Shringar

करवा चौथ पर श्रृंगार ऐसे करें - बिंदी, काजल, सिंदूर, मेहंदी, चूड़ी, मंगलसूत्र, नथ, गजरा, मांगटीका, झुमके, बाजूबंद, करधनी, अंगूठी, बिछिया, पायल, लाल जोड़ा

करवा चौथ पर श्रृंगार ऐसे करें – बिंदी, काजल, सिंदूर, मेहंदी, चूड़ी, मंगलसूत्र, नथ, गजरा, मांगटीका, झुमके, बाजूबंद, करधनी, अंगूठी, बिछिया, पायल, लाल जोड़ा

करवा चौथ पर स्त्रियों को सुहाग की निशानी बिंदी और सिंदूर जरुर लगाना चाहिए. बिंदी भगवान शिव के तीसरे नेत्र का प्रतीक मानी जाती है. सुहागिन स्त्रियां कुमकुम या सिंदूर से अपने ललाट पर लाल बिंदी लगाएं. इससे सौभाग्य बढ़ता है.

करवा चौथ पर स्त्रियों को सुहाग की निशानी बिंदी और सिंदूर जरुर लगाना चाहिए. बिंदी भगवान शिव के तीसरे नेत्र का प्रतीक मानी जाती है. सुहागिन स्त्रियां कुमकुम या सिंदूर से अपने ललाट पर लाल बिंदी लगाएं. इससे सौभाग्य बढ़ता है.

मेहंदी के बिना सुहागिन का श्रृंगार अधूरा है, करवा चौथ पर मेहंदी लगाने से देवी पार्वती प्रसन्न होकर सदा सुहागवती का वरदान देती हैं.

मेहंदी के बिना सुहागिन का श्रृंगार अधूरा है, करवा चौथ पर मेहंदी लगाने से देवी पार्वती प्रसन्न होकर सदा सुहागवती का वरदान देती हैं.

करवा चौथ पर विवाहित स्त्रियों को बिछिया-पायल पहनना चाहिए, ये दोनों ही शितलता प्रदान करती हैं, महिलाओं के शरीर से शरीर से नकारात्मकता दूर करने में मदद करती हैं.

करवा चौथ पर विवाहित स्त्रियों को बिछिया-पायल पहनना चाहिए, ये दोनों ही शितलता प्रदान करती हैं, महिलाओं के शरीर से शरीर से नकारात्मकता दूर करने में मदद करती हैं.

चूड़ियां, मंगलसूत्र, नथ, झूमके और लाल जोड़ा पहनकर करवा चौथ की पूजा करनी चाहिए. इसके बिना श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता है. चूड़ियों की खनक से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. मंगलसूत्र पति को लंबी आयु प्रदान करता है, ऐसी मान्यता है.

चूड़ियां, मंगलसूत्र, नथ, झूमके और लाल जोड़ा पहनकर करवा चौथ की पूजा करनी चाहिए. इसके बिना श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता है. चूड़ियों की खनक से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. मंगलसूत्र पति को लंबी आयु प्रदान करता है, ऐसी मान्यता है.

काजल स्त्रियों की सुंदरता में चार चांद लगाया है, साथ ही ये बुरी नजर से भी बचाता है, ऐसे में करवा चौथ पर श्रृंगार करते समय काजल जरुर लगाएं.

काजल स्त्रियों की सुंदरता में चार चांद लगाया है, साथ ही ये बुरी नजर से भी बचाता है, ऐसे में करवा चौथ पर श्रृंगार करते समय काजल जरुर लगाएं.

Published at : 20 Oct 2024 06:40 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com