Karwa Chauth 2024 Moonrise Timings in Jaipur Udaipur Jaisalmer Jodhpur Other Cities of Rajasthan Chaand Nikalne Ka Samay

Karwa Chauth 2024 Moonrise Time in Rajasthan: रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखती हैं. सुबह सूर्योदय से पूर्व सरगी (Sargi) करने के साथ ही व्रत की शुरुआत हो जाती है और रात्रि में चंद्रोदय के बाद व्रत खोला जाता है.

पूरे दिन उपवास रहने के साथ ही शाम होते ही सभी की निगाहे आसमान पर ही होती है कि आखिर कब चंद्रमा के दर्शन होंगे. लेकिन इसी दिन चंद्रमा बहुत देर से निकलता है. वैदिक पंचांग के अनुसार 20 अक्टूबर को चंद्रदोय का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट है. लेकिन देशभर के अलग-अलग शहरों में चांद निकलने के समय में अंतर होता है.

अगर आप राजस्थान में रहते हैं और करवा चौथ का व्रत रखा है तो हम आपको बता रहे हैं कि राजस्थान के विभिन्न शहरों में करवा चौथ पर चांद निकलने का क्या समय है.

Rajasthan Moonrise Time Today: राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत अन्य शहरों में करवा चौथ पर चांद निकलने का समय

राजस्थान के शहरों में चांद निकलने का समय (Karwa Chauth 2024 Chaand Nikalne Ka Samay)













शहर (City) चांद निकलने का समय (Moonrise Time)
जोधपुर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Jodhpur)  रात 8 बजकर 15 मिनट
उदयपुर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Udaipur)  रात 8 बजकर 04 मिनट 
जैसलमेर (Karwa Chauth 2024 Moon time jaisalmer)  रात 8 बजकर 25 मिनट
जयपुर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Jaipur) रात 8 बजकर 05 मिनट
कोटा (Karwa Chauth 2024 Moon Time Kota) रात 8 बजकर 06 मिनट
बीकानेर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Bikaner) रात 8 बजकर 10 मिनट
अलवर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Alwar) रात 8 बजे
झुंझुनूं (Karwa Chauth 2024 Moon Time Jhunjhunu)  रात 8 बजकर 03 मिनट
सीकर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Sikar) रात 8 बजकर 03 मिनट

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवा का क्या करना चाहिए

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com