सरफराज-पंत-राहुल के आउट होने के बाद मुश्किल में टीम इंडिया; टी ब्रेक तक दूसरी पारी में 82 रन की बढ़त

India vs New Zealand, 1st Test Day 4: बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को पारी की हार से बचा लिया है, लेकिन टी ब्रेक तक टीम ने छह अहम विकेट गंवा दिये हैं। जिसके बाद भारत पर एक बार फिर हार का खतरा मंडराने लगा है। टीम ने टी-ब्रेक तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 438 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

पढ़ें :- Sarfaraz Khan Test Century: बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान पहला टेस्ट शतक; पारी की हार का खतरा टला!

बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत ने 177 रनों की साझेदारी करके टीम को पारी की हार से बचाया। इस दौरान सरफराज खान 150 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत बहुत अनलकी साबित हुए। विलियम ओ’रूर्के ने पंत को 99 रन के निजी पर आउट करके शतक बनाने से रोक दिया। वहीं, सरफराज और पंत के आउट होने के बाद भारत को छठा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। ओरुक ने केएल राहुल 12 रन के निजी स्कोर पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

 

 

पढ़ें :- भारत के हाथ से निकला बेंगलुरु टेस्ट! तीसरे दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने बनायी 299 रनों की बढ़त

Read More at hindi.pardaphash.com