Yahya Sinwar: 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला हुआ, जिसमें करीब 1200 लोगों ने अपनी जान खो दी थी। इस हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार था। इजराइल तभी से सिनवार को खत्म करने की तमाम कोशिशें कर रहा था। गुरुवार को इजराइली सेना ने गाजा में एक ऑपरेशन किया, जिसमें हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजराइली सेना के हमले में मरने वालों में सिनवार के अलावा दो और आतंकी थे। इस बात की पुष्टि इजराइल की सेना IDF ने की है। आखिर कौन था याह्या सिनवार? इससे पहले इजराइली जेलों में क्यों रहा? पढ़िए सबकुछ।
IDF ने की मौत की पुष्टि
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, सिनवार को आखिरी बार 10 अक्टूबर के एक वीडियो में देखा गया था। जिसमें वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक छोटी सी सुरंग में जाते हुए दिखा था। इजराइल ने एक्स पर सिनवार की मौत की जानकारी देते हुए लिखा 7 अक्टूबर को भयानक नरसंहार किया गया, जिसमें 1200 से ज्यादा इजराइली पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की मौत हुई। अब न्याय मिल गया है। इजराइलियों को नुकसान पहुंचाने वाले हर एक आतंकवादी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: ‘न्याय मिल गया…’, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, इजराइल को किस्मत से मिली कामयाबी
कौन था याह्या सिनवार?
याह्या सिनवार का जन्म 1962 में गाजा शरणार्थी शिविर में हुआ था और वह शुरुआती दिनों से ही हमास के साथ शामिल था। इस दौरान उसको समूह की सुरक्षा शाखा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली थी। इजराइल के साथ जंग के दौरान ईरान में एक धमाके में पिछले नेता इस्माइल हानियेह के मारे जाने के बाद उन्होंने हमास के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। 1980 के दशक के अंत में इजराइल ने सिनवार को गिरफ्तार किया। जहां पर उसने 12 लोगों की हत्या करने की बात कबूल की थी। इसके बाद ही सिनवार को खान यूनिस का कसाई कहा जाने लगा। सिनवार को दो इजराइली सैनिकों की हत्या समेत कई अपराधों के लिए सजा भी सुनाई गई थी।
A year ago on the holiday of Sukkot, Yahya Sinwar orchestrated the horrific October 7th Massacre in which more than 1,200 Israeli men, women and children were butchered.
𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲, 𝐨𝐧𝐞 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝐥𝐚𝐭𝐞𝐫, 𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐬 𝐞𝐥𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐈𝐬𝐫𝐚𝐞𝐥𝐢 𝐟𝐨𝐫𝐜𝐞𝐬.… pic.twitter.com/lCvdkwjkGC
— Israel ישראל (@Israel) October 17, 2024
ब्रेन कैंसर से जीती जंग
सिनवार को ब्रेन कैंसर हुआ था, लेकिन 2008 में इजराइली डॉक्टरों के इलाज के बाद उसको बचा लिया गया था। 2011 में हमास ने इजरायली सैनिक को पकड़ लिया था जिसके बदले में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार को रिहा कर दिया। माना जाता है कि 2016 में हमास के एक टॉप कमांडर महमूद इश्तवी की हत्या के पीछे याह्या सिनवार का हाथ था। आपको बता दें कि हमास का ये प्रमुख इजराइली सेना से बचने के लिए कुछ दिनों तक महिला के वेश में छिपकर रहा है।
ये भी पढ़ें: इजराइल ने मार गिराया हमास का एक और कमांडर, ड्रोन हमलों का मास्टरमाइंड था
Current Version
Oct 18, 2024 07:02
Written By
Shabnaz
Read More at hindi.news24online.com