Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवारों की सूची सामने आई है. जिसपर महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से लिस्ट के फेक होने का दावा किया गया है.
महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पार्टी की तरफ से अभी तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की कोई भी सूची आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है. इसलिए, किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. हम जल्द ही उचित माध्यमों के माध्यम से यह सूची जारी करेंगे.
भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पक्षाने अजून महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक 2024 साठी उमेदवारांची कोणतीही यादी अधिकृतरीत्या जाहीर केलेली नाही. त्यामुळे कुठल्याही अफवांवर विश्वास ठेऊ नका.लवकरच योग्य त्या माध्यमांद्वारे आम्ही ती यादी जाहीर करू.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने अभी तक… pic.twitter.com/JBOxJmTlIm
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) October 17, 2024
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि महाराष्ट्र विधान सभा के आगामी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की जो सूची सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है वह फर्जी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसी कोई भी लिस्ट जारी नहीं की गई है.
Read More at www.abplive.com