Karwa Chauth 2024 Wishes Messages in Hindi Heartfelt Karva Chauth Quotes For Your Loved One

Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ का त्योहार इस बार 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत (Karwa Chauth Vrat) करती हैं और चंद्रमा की पूजा करने के बाद उनके हाथ से पानी पीकर अपने व्रत का पारण करती हैं. इससे पहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सरगी खाकर करवा चौथ के व्रत की शुरुआत की जाती हैं. ऐसे में करवा चौथ की शुरुआत और ज्यादा हैप्पी और प्यारी हो इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ ये प्यार मैसेज (Karwa Chauth Messages) कोट्स और इमेज शेयर कर उन्हें इस दिन की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं.

करवा चौथ 2024 बधाई और शुभकामनाएं संदेश
1. करवा चौथ का व्रत है बहुत ही खास,
आप और आपके पति का बना रहे ये खास रिश्ता,
ईश्वर से यही दुआ है हमारी हर बार।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

2. करवा चौथ का चांद लेकर आए,
आपके जीवन में प्यार और खुशियों का उजाला।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

3. करवा चौथ का यह पवित्र व्रत,
आपके रिश्ते में और अधिक मिठास और विश्वास भर दे।
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

4. चांद की तरह दमके आपका जीवन,
प्यार और खुशियों से भर जाए आपका संसार।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!

5. इस करवा चौथ पर दुआ है हमारी,
सात जन्मों तक आपका साथ बना रहे प्यारा।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

6. करवा चौथ का व्रत,
लाए आपके रिश्ते में और भी गहराई,
पिया संग हो खुशियों की छांव सदा हर पल।
करवा चौथ मुबारक हो!

7. पति की लंबी उम्र का व्रत है ये,
प्यार का प्रतीक है यह करवा चौथ।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

8. करवा चौथ का व्रत है बहुत ही खास,
दिल से जुड़ा आपका प्यारा सा ये बंधन।
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं!

9. चांद का इंतजार है दिल में,
करवा चौथ का व्रत हो पूरा,
मिले प्यार में हमेशा खुशियां।
करवा चौथ की बधाई!

10. इस करवा चौथ पर पाएं सदा सुख-शांति,
आपका जीवन हो खुशियों से भरा।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें:क्या आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं एंटी ग्लेयर लेंस? जान लीजिए ये कितने कारगर

 

Read More at www.abplive.com