Surya Gochar 2024 not good news for corporate world Especially for those who are boss or lead

Surya Gochar 2024: कॉर्पोरेट जगत के लिए अच्छी खबर नहीं है. खास तौर पर उनके लिए जो बॉस हैं या फिर किसी भी चीज को लीड करते हैं. यानि मैनेजर (Manager) लेबल के लोगों के लिए भी अच्छे संकेत नहीं हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार बात करें तो सूर्य की स्थिति कल से बदल रही है, जो नेतृत्व यानि लीड (Lead) करने वाले लोगों को लिए अच्छे परिणाम लेकर नहीं आ रही है. विशेष बात ये है कि ऐसी स्थिति लंबे समय तक रहने वाली है.

सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. वहीं सूर्य राजा का भी कारक है. कॉर्पोरेट सेक्टर (Corporate Sector) की बात करें तो जो लोग बॉस की पोजीशन को संभालते हैं वे सभी सूर्य के अंतर्गत आते है. यानि ऑफिस में जो बॉस हैं उनके लिए ये समय कष्टकारी साबित होने वाला है.

Surya Gochar 2024: जो भी 'बॉस' हैं वे हो जाएं सावधान, बढ़ सकती हैं टेंशन, मिल सकती है चुनौती

अब प्रश्न उठता है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि जो बॉस (Boos) हैं, उनके लिए दिक्कत आ गई. इसका उत्तर ये है कि कल यानि 17 अक्टूबर 2024 को सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है. कन्या राशि (Kanya Rashi) में जो सूर्य अभी तक गोचर कर रहे थे वे बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजकर 27 मिनट से तुला राशि में प्रवेश करेंगे और यहां लगभग 30 दिनों तक विराजमान रहेंगे. सूर्य जब तुला राशि में आते हैं तो इस तुला संक्रांति भी कहते हैं.

तुला राशि (Tula Rashi) में सूर्य (Sun) का गोचर कुछ मामलों में शुभ नहीं माना जाता है.इसका एक कारण ये है कि तुला राशि सूर्य की नीच राशि है. यानि सूर्य यहां जब आते हैं तो वे अत्यंत कमोजर, दुखी और शक्तिहीन हो जाते हैं. ज्योतिष में सू्र्य का नीच (surya neech ka kab hota hai) होना कष्टकारी माना गया है. सूर्य का कमजोर होना उन लोगों के लिए अच्छे परिणाम लेकर नहीं आएगा जो कार्यस्थल यानि वर्कस्पेस पर लीडिंग पोजीशन में हैं. ये स्थिति प्रशासनिक (Administrative) पदों पर आसीन लोगों के लिए रहने वाली है, यानि जो शासन में बैठे हैं उनके लिए भी ये समय चुनौतियां लेकर आ रहा है. इस दौरान किस तरह के फल प्राप्त होंगे जानते हैं-

डिसीजन लेने में दिक्कत- इस दौरान निर्णय लेने में स्वयं को कमजोर महसूस करेंगे, सूर्य आत्मा का कारक है, जिस कारण आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी.

टारगेट में बाधा- तुला राशि में सूर्य का प्रवेश आपको टारगेट से भी दूर कर सकता है, जिस कारण नई समस्याएं ऑफिस में पैदा हो सकती हैं. 

वर्कफोर्स में कमी- इस दौरान कॉस्ट कटिंग (Cost Cutting) और वर्कफोर्स (Workforce) की कमी से भी दोचार होना पड़ सकता है. जिस कारण डिमांड और सप्लाई जैसी चीजों में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है.

जूनियर्स का सहयोग न मिलना- तुला राशि (Tula) में सूर्य के आना सहयोगियों से दूरी बड़ा सकता है. इस दौरान जो भी आपके सहयोगी हैं या जूनियर्स हैं उनसे काम लेने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा- जो लोग सरकारी सेवा (Government Sector) में हैं और उच्च पद पर आसीन हैं, उन्हे कार्य क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. निर्णय गलत हो सकते हैं. स्थिति का सही आंकलन करने में चूक सकते हैं.

धन की कमी- इस दौरान जो सबसे बड़ी समस्या रहेगी वो कार्यों को पूरा कराने के लिए धन की कमी रहेगी. क्योंकि इस दौरान वित्तीय (Financial) स्थिति बिगड़ सकती है. मार्केट (Market) में अच्छी साख होने के बाद भी लाभकारी परिणाम प्राप्त करने में दिक्कत आएगी.

यह भी पढ़ें- Shani Dev: 15 नवंबर की डेट जैसे जैसे आ रही है नजदीक, शनि देव का मूड हो रहा ठीक, इन राशियों को देंगे आशीर्वाद

यह भी पढ़ें- Surya Gochar 2024: शुक्र की राशि में सूर्य गोचर, इन 5 राशियों की दिवाली से पहले लग जाएगी लॉटरी

Read More at www.abplive.com