ank rashifal 16 October 2024 Wednesday numerology predicition 1 9 mulank and lucky number

Numerology Horoscope 16 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. जानते हैं बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 1
मूलांक 1 वालों के लिए बुधवार का दिन बिजी रहने वाला है. काम की व्यस्तता के कारण घर से बाहर रहना पड़ सकता है. सेहत को लेकर सचेत रहें. किसी भी तरह का नशा आपके लिए हानिकारक है. आर्थिक लिहाज से बुधवार का दिन थोड़ा नुकसान भरा हो सकता है. घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 2
मूलांक 2 वालों के लिए बुधवार का दिन सामान्य रहने वाला है. रोजगार के लिहाज से नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. अपने शब्दों से किसी को आहत न करें. काम के लिए किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं. आर्थिक लिहाज से बुधवार का दिन किसी भी तरह के निवेश के लिए सही नहीं है.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए बुधवार का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. किसी मेहमान के आने की वजह से घर के बाहर काम से जाना पड़ सकता है. शाम में दोस्त के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. सड़क पार करते समय आपको ध्यान देने की जरूरत है. परिवार में पैसों को लेकर माहौल थोड़ा दुखद हो सकता है.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 4
मूलांक 4 वालों का आत्मविश्वास देखकर लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं. किसी के कहने पर कुछ अच्छा निर्णय ले सकते हैं. अपना पूरा समय इंटरेस्टिंग काम करने में लगा सकते हैं. दोस्त के साथ किसी योजना पर काम कर सकते हैं. परिवार में आपकी बातों को समर्थन मिलेगा.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 5
मूलांक 5 वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा जाने वाला है. परिवार में आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. काम के लिहाज से अधिक मेहनत करनी होगी. कार्यस्थल पर आपके काम से लोग प्रभावित हो सकते हैं. घरवालों के साथ अच्छे से पेश आएं.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 6
मूलांक 6 वालों के लिए बुधवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को उन्नति मिल सकती है. किसी के कहने पर आर्थिक लिहाज से बड़ा निवेश कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों के जीवन में प्यार बरकरार रहेगा. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें. ये समय आपके पक्ष में है.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 7
मूलांक 7 वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा जायेगा. बुधवार के दिन किसी भी तरह के गलत का न करें l, अन्यथा दंड मिलना तय है. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों को सलाह दी जाती है कि सोच समझकर निवेश करें. कार्यस्थल में सहयोगियों से लाभ मिल सकता है. अपने रिश्ते में किसी भी तरह से अभद्रता नहीं करें.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए बुधवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. किसी चीज की कमी महसूस हो सकती है. नौकरी पेशा लोगों को अधिक पैसे की चाह में स्थान परिवर्तन कर सकते हैं. घर परिवार किसी की तबियत बिगड़ने से चिंता का माहौल बना रह सकता है. अपनी वाणी पर काबू रखें.

मूलांक से जानें अपना बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा जाने वाला है. घर परिवार में किसी की तबीयत को लेकर मन चिंता से भर सकता है. कुछ भी ऐसा काम करने से बचें जिसमें आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़े. निवेश को लेकर सावधानी बरतें. छात्रों के लिए ये समय अच्छा जाने वाला है.

यह भी पढ़ें- शरद पूर्णिमा पर चांद की रौशनी में क्यों रखते हैं खीर, इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व जानें

Read More at www.abplive.com