Facebook Instagram Down: मेटा कंपनी के दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम अमेरिका में डाउन हैं। सोशल मीडिया साइट्स के डाउन होने की गतिविधियों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 12 हजार से ज्यादा लोगों ने फेसबुक के डाउन होने की शिकायत की है। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की।
ये भी पढ़ेंः 5G के बाद अब 6G की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत, TOP देशों की लिस्ट में हासिल की ये रैंक
डाउनडिटेक्टर लोगों की रिपोर्ट्स के आधार पर चीजों को ट्रैक करती है। फेसबुक और इंस्टा में तकनीकी खामी के चलते प्रभावितों की संख्या लाखों में हो सकती है। मेटा ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
All of us coming to Twitter to confirm that Instagram is down #instagramdown #whatsappdown pic.twitter.com/FSDwzQ2CWi
—विज्ञापन—— 🧤 (@sidewalkssss) October 4, 2021
Engineers at Meta trying to fix Instagram #InstagramDownpic.twitter.com/s2U3EenkxG
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) October 14, 2024
बता दें कि इस साल की शुरुआत में फेसबुक और इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स दुनिया भर में प्रभावित हुए थे। फेसबुक और इंस्टाग्राम तकरीबन दो घंटे तक डाउन रहे थे और ऐसा तकनीकी दिक्कतों के चलते हुआ था। इस दौरान डाउनडिटेक्टर ने कहा था कि फेसबुक पर 5 लाख 50 हजार और इंस्टाग्राम के लिए 92 हजार शिकायतें मिली थीं।
ये भी पढ़ेंः Smartphone under 7K: 7000 से कम कीमत वाले 4 स्मार्टफोन, फीचर्स हैं बड़े दमदार
💡Facebook and Instagram, are currently down. pic.twitter.com/QT5M2BUPse
— Dark Web Informer (@DarkWebInformer) October 14, 2024
गल्फ न्यूज के मुताबिक यूजर्स को लॉग इन में दिक्कतें आ रही थीं, जिसमें एरर मैसेज दिखा रहा था। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर लोगों को अपनी प्रोफाइल देखने और फोटो अपलोड करने में दिक्कतें आ रही थीं। इंस्टाग्राम इस दौरान यूजर्स को समथिंग इज रॉन्ग का मैसेज दिखा रहा था। एक यूजर ने लिखा कि मैं कमेंट नहीं कर पा रहा हूं। प्रोफाइल नहीं देख रहा हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि स्टोरीज और मैसेज पोस्ट करने में दिक्कत आ रही है।
एक तीसरे यूजर ने लिखा कि कमेंट करने में दिक्कत आ रही है। ऐसा लग रहा है कि इंस्टाग्राम में कुछ तकनीकी दिक्कत है। क्या ये कभी ठीक हो पाएगा।
Current Version
Oct 15, 2024 07:05
Written By
Nandlal Sharma
Read More at hindi.news24online.com