Upcoming Smartphones in 2024 Redmi K80 OnePlus Ace 5 Pro iQOO Neo 10 Pro Realme GT Neo 7 and more check details

Upcoming Smartphones in 2024: अक्टूबर से दिसंबर तक का महीना मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. आने वाले कुछ महीनों में एक से बढ़कर बढ़िया फोन लॉन्च होने वाले हैं. इस महीने Vivo X200 सीरीज और Oppo Find X8 डिवाइसेज को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं, शाओमी 15 सीरीज को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा, वनप्‍लस 13, ऑनर मैजिक 7 सीरीज जैसी डिवाइसेज आ सकती हैं. साथ ही साथ रेडमी, आईकू और रियलमी के कई स्मार्टफोन मार्केट में उतर सकते हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Redmi K80: Redmi K80 स्मार्टफोन को इसी महीने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में 2K ओलेड डिस्‍प्‍ले मिल सकता है. साथ ही साथ 2K फ्लैट ओलेड डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलैस चार्जिंग भी इस फोन में मिलता है.

OnePlus Ace 5 Pro and iQOO Neo 10 Pro: इन महीने में वनप्लस और आईकू की नई डिवाइसेज भी पाइपलाइम में है. OnePlus Ace 5 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं, iQOO Neo 10 Pro में डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया जाएगा. 

Realme GT Neo 7: Realme GT Neo 7 स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में 6000  mAh की बैटरी मिल सकती है. 

OnePlus Ace 5: वनप्लस की इस स्मार्टफोन सीरीज में 6,500mAh बैटरी, 100 वॉट चार्जिंग दी जा सकती है. साथ ही फोन में Ace 5 में BOE X2 डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन लेकर आता है. साथ ही बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए राइट-एंगल मेटल मिडल फ्रेम देखा जा सकता है. फोन में बेहतरीन कैमरा और शानदार बैटरी भी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

एंड्रॉयड यूजर्स को सरकार की चेतावनी! तुरंत कर लें ये काम, देर किया तो खाते से कटेंगे पैसे

Read More at www.abplive.com