
विजयादशमी तिथि – आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्तूबर प्रातः 10:58 मिनट से शुरू होकर 13 अक्तूबर 2024, प्रातः 09:08 मिनट पर समाप्त होगी.

रावण दहन मुहूर्त 2024 – रावण दहन के लिए शुभ मुहूर्त 12 अक्टूबर 2024 को शाम 05.45 – रात 08.15 तक है.

दशहरा वाले दिन गेहूं या चूने से दशहरे की प्रतिमा बनाएं. गाय के गोबर से 9 गोले व 2 कटोरियां बनाकर, एक कटोरी में सिक्के और दूसरी कटोरी में रोली, चावल, जौ व फल रखें. विधिवत पूजा करें.

विजयादशमी वाले दिन शस्त्र पूजन, रावण दहन के बाद बुजुर्गों को शमी की पत्ते देना आदि भी करना चाहिए. कहते हैं जो इस दिन शमी पत्र भेंट करता है उसकी घर सुख, धन समृद्धि में वृद्धि होती है.

रावण दहन क्यों किया जाता है – रामायण के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर भगवान राम ने राक्षस राजा रावण का अंत कर जीत हासिल की थी, ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इसलिए हर साल विजयादशमी पर रावण दहन किया जाता है.

श्रीराम ने रावण को कैसे मारा – श्रीराम ने रावण को मारने के बहुत प्रयास किए लेकिन वह बार-बार असफल हो गए. तब विभीषण ने श्रीराम को संकेत दिया कि वह रावण कि नाभि में तीर मारें क्यूंकि वहां रावण ने अमृत कलश छिपा रखा है. श्रीराम ने तीर चलाया और रावण की नाभि पर बाण लगते ही अमृत सूख गया और रावण का अंत हो गया. image 6
Published at : 11 Oct 2024 07:15 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com