beard which man should not keep According to astrology dadhi style kise suit nahi karti

Astrology: बदलते दौर में युवा लंबी दाढ़ी (Beard) के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. सेलिब्रिटी या अन्य लोगों से प्रेरित होकर लंबी दाढ़ी या लंबे बाल रख रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार हर किसी को दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए. लंबी दाढ़ी (Beard) रखने से व्यक्ति पर गलत प्रभाव भी पड़ता है. जानते हैं किन लोगों को दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए?

किन लोगों को दाढ़ी रखनी चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख है कि किन लोगों को लंबी दाढ़ी (Beard) रखनी चाहिए और किन लोगों को नहीं. यदि जिस भी व्यक्ति की कुंडली में लग्न पर केतु का प्रभाव होता है और सिंह राशि (Leo) में राहु केतु का प्रभाव होता है, ऐसे जातक दाढ़ी रख सकते हैं. वही जिनकी कुंडली में शनि (Shani) और राहु (Rahu) की स्थिति अच्छी होती है, उन लोगों को दाढ़ी रखने से लाभ होता है. 

किन लोगों को दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए?
लेकिन जिन भी लोगों की कुंडली में शुक्र (Shukra) की महादशा चल रही है, उन्हें दाढ़ी (Beard) नहीं रखनी चाहिए. ऐसे लोग अगर दाढ़ी रखते हैं, तो इससे शुक्र ग्रह के गलत प्रभाव के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पढ़ सकता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक शुक्र ग्रह को शरीर पर अत्यधिक बाल पसंद नहीं हैं. इसके साथ ही किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि या राहु की स्थिति सही नहीं है, तो ऐसे लोगों को दाढ़ी रखने से बचना चाहिए. दाढ़ी तभी रखें जब आपका शनि या राहु सही हो, अन्यथा आप क्लीन शेव या ट्रिम करा सकते हैं.

बालों का संबंध किस ग्रह से है? 
बालों का संबंध शुक्र और बुध ग्रह (Budh) से है. ये दोनों ही ग्रह आपके बालों की लंबाई को नियंत्रित करते हैं. जिनकी कुंडली में शुक्र, शनि या बुध ग्रह कमजोर होते हैं, उनके साथ बाल झड़ने की समस्या बनी रहती है. इन ग्रहों के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.

वैज्ञानिक तर्क के हिसाब से देखा जाए तो भी लंबी दाढ़ी (Beard) रखने की सलाह नहीं दी जाती है. क्योंकि लंबी दाढ़ी रखने से चेहरे पर डैंड्रफ, खुजली या त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं. इसके अलावा आपकी स्किन ड्राई हो सकती है.

यह भी पढ़ें- देव गुरु बृहस्पति शत्रु की राशि में होंगे वक्री, सभी राशियों को करेंगे प्रभावित

Read More at www.abplive.com