navratri 2024 durga puja 2024 Bollywood actresses ethnic and saree look

दुर्गा पूजा के दौरान आप मौनी रॉय की तरह सैटिन सिल्क साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने पतले से बॉर्डर वाली गोल्डन कलर की सैटिन साड़ी कैरी की हैं और इसके साथ डार्क गोल्ड कलर का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना है.

दुर्गा पूजा के दौरान आप मौनी रॉय की तरह सैटिन सिल्क साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने पतले से बॉर्डर वाली गोल्डन कलर की सैटिन साड़ी कैरी की हैं और इसके साथ डार्क गोल्ड कलर का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना है.

अगर आप बनारसी साड़ी पर एकदम ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह मजेंटा और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन कलर का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं. इसके साथ एमराल्ड का हैवी चोकर सेट और इयररिंग्स पहनकर अपने स्टाइल को कंप्लीट करें.

अगर आप बनारसी साड़ी पर एकदम ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह मजेंटा और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन कलर का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं. इसके साथ एमराल्ड का हैवी चोकर सेट और इयररिंग्स पहनकर अपने स्टाइल को कंप्लीट करें.

दुर्गा पूजा के दौरान रेड बनारसी साड़ी आपको रॉयल दिखा सकती हैं. आप विद्या बालन की तरह गोल्डन थ्रेड वर्क की हुई रेड कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं.

दुर्गा पूजा के दौरान रेड बनारसी साड़ी आपको रॉयल दिखा सकती हैं. आप विद्या बालन की तरह गोल्डन थ्रेड वर्क की हुई रेड कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं.

रानी मुखर्जी का यह स्टाइल दुर्गा पूजा के दौरान आप कैरी कर सकती हैं, उन्होंने बेज कलर की साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर सिंपल सा बॉर्डर दिया हुआ है. इसके साथ उन्होंने मैटेलिक डीप वी नेक ब्लाउज पहना हैं, बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा किया हैं.

रानी मुखर्जी का यह स्टाइल दुर्गा पूजा के दौरान आप कैरी कर सकती हैं, उन्होंने बेज कलर की साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर सिंपल सा बॉर्डर दिया हुआ है. इसके साथ उन्होंने मैटेलिक डीप वी नेक ब्लाउज पहना हैं, बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा किया हैं.

दुर्गा पूजा के दौरान एकदम रॉयल लगने के लिए आप क्रीम बेस में बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें, हाथों में ढेर सारी लाल चूड़ियां डालें और माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें.

दुर्गा पूजा के दौरान एकदम रॉयल लगने के लिए आप क्रीम बेस में बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें, हाथों में ढेर सारी लाल चूड़ियां डालें और माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें.

दुर्गा पूजा के दौरान व्हाइट या रेड कलर पहनने के जगह आप गोल्डन कलर भी चुन सकते हैं, जो आपको रॉयल लुक देगा. जैसे अनन्या पांडे ने गोल्डन कलर की हैवी साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर सिरोस्की और जरी का काम किया गया है.

दुर्गा पूजा के दौरान व्हाइट या रेड कलर पहनने के जगह आप गोल्डन कलर भी चुन सकते हैं, जो आपको रॉयल लुक देगा. जैसे अनन्या पांडे ने गोल्डन कलर की हैवी साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर सिरोस्की और जरी का काम किया गया है.

करीना की तरह आप इस तरीके का प्लेन रेड सूट कैरी कर सकते हैं, जिस पर नेक लाइन और स्लीव्स पर वर्क किया हुआ. इसके साथ चुनरी प्रिंट हैवी चुन्नी पहने और चुन्नी पर भी गोल्डन कलर की लेस लगवाएं. इसके साथ आपको केवल हैवी इयररिंग्स पहनने की जरूरत है, बालों में जूड़ा बनाएं और बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें.

करीना की तरह आप इस तरीके का प्लेन रेड सूट कैरी कर सकते हैं, जिस पर नेक लाइन और स्लीव्स पर वर्क किया हुआ. इसके साथ चुनरी प्रिंट हैवी चुन्नी पहने और चुन्नी पर भी गोल्डन कलर की लेस लगवाएं. इसके साथ आपको केवल हैवी इयररिंग्स पहनने की जरूरत है, बालों में जूड़ा बनाएं और बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें.

दुर्गा पूजा के दौरान आप जहान्वी कपूर की तरह खूबसूरत लुक अपना सकती हैं. जैसे उन्होंने ग्रीन कलर का जरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं. इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट में रेड लहंगा और रेड चुन्नी पेयर की हैं. चुन्नी पर किरण लेस लगी हुई है. उन्होंने इसके साथ हैवी कनौती वाले इयररिंग्स पहने हैं और चोकर सेट पहनकर अपने लुक को पूरा किया है.

दुर्गा पूजा के दौरान आप जहान्वी कपूर की तरह खूबसूरत लुक अपना सकती हैं. जैसे उन्होंने ग्रीन कलर का जरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं. इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट में रेड लहंगा और रेड चुन्नी पेयर की हैं. चुन्नी पर किरण लेस लगी हुई है. उन्होंने इसके साथ हैवी कनौती वाले इयररिंग्स पहने हैं और चोकर सेट पहनकर अपने लुक को पूरा किया है.

Published at : 04 Oct 2024 10:33 AM (IST)

फैशन फोटो गैलरी

फैशन वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com